जिलाधिकारी और एसपी ने बाढ़ वाले इलाको का किया दौरा, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का दिया निर्देश
DM व SP ने बाढ़ क्षेत्र जलीलपुर का किया अचौक निरीक्षण
प्रशासनिक अमले को अलर्ट रहने का दिया निर्देश
कहां - हर वक्त होती रहे तटवर्ती क्षेत्रों में पेट्रोलिंग
चंदौली जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ क्षेत्र जलीलपुर का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक अमले को पूरी तरह अलर्ट रहने के दिए निर्देश दिया है। इसके साथ ही तटवर्ती क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है।
बताते चलें कि जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने पुलिस अधीक्षक के साथ गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों कुंडा खुर्द, बहादुरपुर आदि का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका कुशल क्षेम जाना और बाढ़ से सबंधित जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस समय गंगा जी का जलस्तर स्थिर है परंतु वार्निंग लेवल को टच कर चुका है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दृष्टिगत हम लोगों की पूरी तैयारी है।प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं।गांव के प्रधान एक संभ्रांत लोगों से बात कर पूर्व की स्थिति का भी आकलन कर लिया गया है। पानी बढ़ने पर सभी लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट कराने की तैयारी कर ली गई है साथ ही यदि किसी की फसल या संपत्ति की कोई क्षति होती है तो उसका जो मुआवजा है उसको समय से दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मड़िया क्षेत्र की तरफ बारिश के पानी पहुंचने से पूर्व राहत एवं बचाव के सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश एसडीएम आलोक कुमार को दिए।उन्होंने कहा कि शिविरों में भोजन,स्वच्छ जल और आवश्यक दवाओं को उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ।
जिलाधिकारी ने गंगा तट पर जल स्तर को चिन्हित करने,तटवर्ती क्षेत्र के निवासियों की लिस्टिंग करने एवं सभी के मोबाइल नंबर नोट करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम आलोक कुमार,क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार,नायबतहसीलदार,लेखपाल,ग्राम प्रधान एवं अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*