जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गोधना गांव के पास नहर टूटने से मचा हड़कंप, दल-बल के साथ पहुंचे डीएम-एसपी

खेतों से बढ़ता पानी अब ग्रामीण बस्तियों तक पहुंच गया, और कई लोगों के घरों में पानी भर गया, जिससे ग्रामीणों और किसानों में भारी आक्रोश फैल गया। इसके बाद लोगों ने चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
 

नरायनपुर पंप कैनाल की मुख्य नहर का तटबंध टूटा

गोधना गांव के पास खेतों व घरों में भरा पानी

राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी

देखिए मौके का वीडियो 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधना गांव के पास शुक्रवार की रात नरायनपुर पंप कैनाल की मुख्य नहर का तटबंध टूटने के बाद शनिवार की सुबह तक आसपास के इलाके में पानी भरने लगा और खेतों में किसानों की फसल डूब गयी।  इस हादसे से लगभग 250 एकड़ खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई। खेतों से बढ़ता पानी अब ग्रामीण बस्तियों तक पहुंच गया, और कई लोगों के घरों में पानी भर गया, जिससे ग्रामीणों और किसानों में भारी आक्रोश फैल गया। इसके बाद लोगों ने चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

dm SP

नहर टूटने और इलाके में पानी भरने की की सूचना मिलते ही डीएम चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, उपजिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत कराने का प्रयास किया। अधिशासी अभियंता रवि मिश्रा ने बताया कि विभागीय टीम मौके पर पहुंच चुकी है। तुरंत सभी पंप बंद कर दिए गए हैं और तटबंध की मरम्मत तेजी से की जा रही है ताकि जलस्तर नियंत्रित किया जा सके और आगे नुकसान रोका जा सके।

dm SP

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग का कहना है कि सिंचाई विभाग की टास्क फोर्स के साथ रेस्क्यू टीमें आ गयी हैं। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। नहर के बंधे को बांधने की कोशिश की जा रही है और नहर को बंद करा दिया गया है। धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है। फिर भी प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर लेकर जाकर उनके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

dm SP

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*