जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम-एसपी ने ली पीस कमेटी की मीटिंग, आचार संहिता पालन पर दिया जोर

जिलाधिकारी द्वारा पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए लोगों से आने वाले विभिन्न त्योहारों के साथ लोकतंत्र के पर्व चुनाव को सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की और कहा लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा, जिसे शांति व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।
 

त्योहारों के साथ-साथ चुनाव पर चर्चा

अफवाह न फैलाने की अपील

शरारती तत्वों को दे दी सुधरने की चेतावनी

नहीं मामने वालों पर होगा एक्शन

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और पुलिस कप्तान डॉ. अनिल कुमार  के नेतृत्व में  पुलिस लाइन परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें आगामी त्योहारों के मद्देनजर साफ-सफाई से लेकर शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की गई। साथ ही सभी से निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की गयी।

इस दौरान निखिल टीकाराम फुंडे जिलाधिकारी चन्दौली ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनिवार्य रुप से पालन किया जाना है। अगर कोई अराजकतत्व अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी । बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि त्यौहारों को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। इससे समाज में सद्भाव और शांति कायम रहती है। अगर कोई भी अवांछनीय तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।
 dm sp
जिलाधिकारी द्वारा पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए लोगों से आने वाले विभिन्न त्योहारों के साथ लोकतंत्र के पर्व चुनाव को सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की और कहा लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा, जिसे शांति व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने आस-पास होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखने तथा उसके बारे में अधिकारियों को सूचित करने की बात कहीं, साथ ही सोशल मीडिया पर होने वाली पोस्टों से सावधान रहने की अपील करते हुए चेतावनी दी। अगर किसी ने भी सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट की तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा ।

dm sp

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जायेगी। सोशल मीडिया पर खबरों की पुष्टि के बगैर ही आप किसी भी प्रकार की खबर को आगे भेजने से पहले उसकी पुष्टि कर ले सत्य है या नहीं। यदि किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता भ्रामक खबर को फैलाने के लिए पायी जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। असमाजिक और अराजक तत्वों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने से बचें। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू की गई है, जिसका अनुपालन अनिवार्य रुप से किया जाना है।

dm sp

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*