चंदौली में पीस कमेटी की बैठक, सावन महीने को लेकर खास निर्देश
श्रावण माह को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में निपटाने की तैयारी
पुलिस लाइन में हुयी पीस कमेटी की बैठक
जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
चंदौली जिले में श्रावण माह के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से आज शिविर पुलिस लाइन में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), उपजिलाधिकारीगण, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, धर्मगुरु और सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।

सबसे की आपसी भाईचारे की अपील
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने सभी धर्मगुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों से अपील की कि श्रावण माह के पर्वों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि समाज में शांति बनाए रखने के लिए सभी को सजग रहना होगा और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत प्रशासन को देनी चाहिए।

ध्वनि नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था
* डीजे और लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमित रखने और आपत्तिजनक गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश।
* शिवालयों, मंदिरों, राजमार्गों और रेलवे लाइनों के पास बैरिकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश।
* कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले पेट्रोल पंपों और संस्थाओं को साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश।

महिला सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था
* सभी प्रमुख मंदिरों पर महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की पर्याप्त तैनाती।
* मंदिर परिसरों के आसपास सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी।
* कांवड़ मार्ग पर जर्जर विद्युत तारों की मरम्मत, सफाई और पानी की व्यवस्था हेतु उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को निरीक्षण कर समन्वय स्थापित करने का निर्देश।
यातायात और आपातकालीन सेवाएं
* कांवड़ियों के सुरक्षित आवागमन हेतु आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन।
* 24x7 पुलिस पेट्रोलिंग और एम्बुलेंस की तैनाती।
* कांवड़ मार्ग पर मीट-मुर्गा की दुकानों को बंद रखने का आदेश।

सोशल मीडिया पर सतर्कता
* सोशल मीडिया पर किसी भी खबर को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करने की अपील।
* अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, चकिया, नौगढ़, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, नगर व ग्राम पंचायत विभाग सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह बैठक न केवल प्रशासनिक सतर्कता का परिचायक है, बल्कि जनसहभागिता के माध्यम से एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित श्रावण माह सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास भी है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






