अब कार्रवाई की धमकी से पूरा होगा गेहूं खरीद का लक्ष्य, डीएम की बैठक में आया फरमान
धान खरीद में चूके डीएम ने दिया मातहतों का निर्देश
अगर गेहूं खरीद हुई कम तो केंद्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई
जानिए क्यों ऐसा बोल रहे हैं जिलाधिकारी
चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने अधिकारियों और क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक कर गेहूं खरीद की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने सरकारी दर पर गेहूं की खरीद ज्यादा से ज्यादा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस बार कम खरीद करने वाले केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने धान की खरीद का लक्ष्य न पूरा होने पर एहतियात बरतते हुए ये फरमान जारी किया है, ताकि गेहूं की खरीद का लक्ष्य हर हाल में पूरा हो सके।
इस बैठक में डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि गेहूं खरीद के दौरान अवैध भंडारण, संचरण पर सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद की अवधि एक मार्च से 15 जून तक निर्धारित है। क्रय केंद्रों के खुलने का समय सुबह नौ से शाम छह बजे तक रहेगा। गेहूं खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
डीएम ने केंद्र प्रभारियों को चेताया कि गेहूं खरीद में गड़बड़ी हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
वहीं जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि अब तक 3200 किसानों ने पंजीयन कराया है। इस दौरान एडीएम वित्त राजस्व अभय कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*