जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जांच टीम को देखकर मौके से फरार हुआ पशु चिकित्सक में शामिल होने से पहले ही भागा डॉक्टर

उसके ऊपर आरोप है कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना कार्यक्रम के तहत 2018 से पशु चिकित्सक डॉ पंकज सिंह सुनियोजित तरीके से अपनी पत्नी सुजीता और नाबालिग बेटी अन्नया को लाभार्थी बनाकर  उनके खाते में चारे की रकम डालकर बंदरबांट कर रहे थे।
 

तहसीलदार को देख फरार हुआ डॉक्टर

पत्नी और बेटी के खाते में गोवंश के चारे की रकम डालने का मामला

डीएम ने नियुक्त कर दी है तीन सदस्यीय जांच टीम

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील  मैं हुए एक घोटाले के मामले में जांच करने पहुंचे तहसीलदार को देखकर मौके से पशु चिकित्सक फरार हो गया। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना में अपनी पत्नी और बेटी के खाते में रकम डालने के मामले की जांच करने तहसीलदार राहुल सिंह मंगलवार को पशु चिकित्सालय नौगढ़ पर टीम के साथ पहुंचे थे ।

 बताया जा रहा है कि टीम के आने की आहट सुनते ही नौगढ़ का आरोपी  पशु चिकित्सक दीवार फांद कर फरार हो गया।
उसके ऊपर आरोप है कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना कार्यक्रम के तहत 2018 से पशु चिकित्सक डॉ पंकज सिंह सुनियोजित तरीके से अपनी पत्नी सुजीता और नाबालिग बेटी अन्नया को लाभार्थी बनाकर  उनके खाते में चारे की रकम डालकर बंदरबांट कर रहे थे।

investigation team
कस्बा नौगढ़ की प्रधान नीलम ओहरी ने अधिकारियों को लिखित रूप से बताया है  कि चिकित्सक और उसकी पत्नी समेत आधा दर्जन ऐसे लाभार्थियों का नाम है, जो हमारे ग्राम पंचायत की निवासी भी नहीं है। ‌

जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रही जांच में सोमवार को डिप्टी सीएमओ बृजेश सिंह यूनियन बैंक में चिकित्सक की पत्नी और बेटी के खाते की पड़ताल किया था। मंगलवार को तहसीलदार राहुल सिंह जब पशु चिकित्सालय पर पहुंचे तो उनके पहुंचने से पहले ही चिकित्सक भाग गया। मोबाइल पर कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला। मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भोले ने बताया कि कागजात और प्रपत्र डॉक्टर साहब ही रखते हैं।

 अब देखना है कि इस मामले में जिलाधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी किस तरह का निर्णय लेते हैं क्योंकि वह आरोपी अब जांच में भी सहयोग करता नहीं दिखाई दे रहा है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*