डॉ सुनील कुमार को दबोच ले गयी है CBI, OPD करते समय नौगढ़ CHC से उठा ले गई टीम
मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले में शामिल
डॉक्टर सुनील कुमार को लेकर तरह तरह की चर्चाएं
2 वर्ष पहले हुयी थी तैनाती
जानिए क्या है इनका कनेक्शन
चंदौली जिले के नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर सुनील कुमार को मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले में शामिल होने के मामले में CBI ने मंगलवार को उठा लिया है, हालांकि यह मामला दो दिनों तक दबाए रखा गया, लेकिन जब डॉक्टर 2 दिनों से मरीज देखने के लिए नहीं आए और उनका फोन बंद मिला तो गिरफ्तारी की बात कंफर्म होती दिखी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार के अनुपस्थित होने पर इस मामले का खुलासा हुआ तो पता चला कि सीबीआई की टीम नौगढ़ पुलिस को सूचना देकर डॉक्टर को व्यापम घोटाले में अभियुक्त होने के मामले में ले गई है ।
बता दें कि 2 साल पूर्व चंदौली जिले में तैनात डॉ सुनील कुमार की तैनाती हुई थी। वह मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले हैं और सैफई से एमबीबीएस की पढ़ाई कंप्लीट की थी।
मंगलवार को नौगढ़ सीएससी पर डॉ सुनील कुमार द्वारा ओपीडी कर रहे थे तभी सीबीआई की टीम आई और इनसे पूछताछ करने के बहाने क्वार्टर पर ले गई । इसके बाद वहां से अपने साथ ले गयी। डॉ सुनील कुमार तभी से गायब है। उनके फोन भी स्विच ऑफ होने के कारण संदेह पुख्ता होने लगा। जब सीएससी प्रभारी से इस संबंध में वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि मंगलवार को डॉक्टर सुनील कुमार ओपीडी कर रहे थे । उसके बाद से इनका फोन भी बंद है और यह अनुपस्थित चल रहे हैं, लेकिन अभी तक मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है कि इन्हें कौन ले गया है।
वहीं इस संबंध मैं नौगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि सीबीआई की टीम आई थी और व्यापम घोटाले के मामले में नौगढ़ सीएससी पर तैनात डॉक्टर सुनील कुमार को उठा के ले गई है। इससे अधिक वह मामले में कुछ नहीं बता सकते हैं।
अब देखना है कि इस मामले में सीबीआई द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है और डॉक्टर सुनील कुमार पर क्या कार्रवाई महकमे के द्वारा की जाती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*