जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली मझवार में रुकेगी दून एक्सप्रेस, यहां से चलेगी एक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सपा सांसद ने इसके लिए माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि जनता की मांग कई सालों बाद पूरी होने जा रही है।
 

सांसद वीरेंद्र सिंह की पहल लायी रंग

सोशल मीडिया पर जताया रेलमंत्री का आभार

अधिकारिक का आदेश जारी होने का आदेश

चंदौली जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह की पहल पर चंदौली जिले के बाद रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस और महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के रोकने का आदेश जल्दी जारी होने वाला है। इस बात की सूचना साझा करते हुए वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि रेल मंत्री में इसके लिए सहमति दे दी है और जल्द ही इसका अधिकारिक का आदेश भी जारी हो जाएगा।

 समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन में जाने वाली ट्रेन एक्सप्रेस रुकेगी।  इसके अलावा महाकुंभ 2025 में चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन से चलेगी।

doon express stoppage on chandauli

सपा सांसद ने इसके लिए माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि जनता की मांग कई सालों बाद पूरी होने जा रही है। इसके लिए उन्होंने रेलमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। सांसद ने कहा कि जनता की मांग पूरी होने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी।

आपको बता दे की कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों के रोकने के लिए कई सालों से प्रयास किया जा रहे हैं। इसके लिए चंदौली जनपद के पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडेय के अलावा राज्यसभा सांसद साधना सिंह और दर्शना सिंह ने भी अपनी तरफ से पहल की थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*