जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

28 जनवरी से रुकने लगेगी दून एक्सप्रेस, सांसद साधना सिंह दिखाएंगी हरी झंडी

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल श्रीमती साधना सिंह मंगलवार को चंदौली रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर चंदौली स्टेशन से रवाना करेंगी ।
 

जनमानस के बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी

राज्यसभा सांसद साधना सिंह का प्रयास लाया रंग

चंदौली स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन

योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा तक सफ़र होगा आसान

रेलवे के संसदीय स्थायी समिति के सदस्य साधना सिंह ने स्थायी समिति के बैठक में मजबूती से प्रस्ताव रखा था, जिसके फलस्वरूप रेल मंत्री ने ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दी। रेल मंत्री ने पत्र जारी करके राज्यसभा सांसद साधना सिंह को इसकी जानकारी दी है।

रेल के संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर साधना सिंह के सुझाव पर रेलवे ने दीन दयाल नगर स्टेशन पर लोको कॉलोनी की ओर एस्कलेटर व पार्किंग के लिए हैंडहेल्ड टिकट की सुविधा का प्रावधान किया है । भविष्य में इस स्टेशन का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक व वृहत यात्री सुविधाओं के साथ होना है।

Doon Express stopping

चंदौली रेलवे स्टेशन पर 28 जनवरी 2025 दिन मंगलवार से 13009 व 13010 दून एक्सप्रेस का ठहराव होगा। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल श्रीमती साधना सिंह मंगलवार को चंदौली रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर चंदौली स्टेशन से रवाना करेंगी ।

जानकारी हो कि 2020 में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को लेकर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था। कोरोना काल के बाद रेल विभाग द्वारा कुछ ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन (Special Train) बनाकर चलाया गया था, लेकिन चंदौली में ठहराव नहीं दिये जाने पर लोगो में परेशानियां होती रही। अब इस ट्रेन के रुकने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

आपको बता दें कि इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसके लिए तत्कालीन सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय, राज्यसभा दर्शना सिंह और मौजूदा सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह भी जोर लगा चुके थे, लेकिन सफलता का सेहरा साधना सिंह के माथे बंधा है और वही 28 जनवरी को कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाएंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub