DPRO साहब निकले बाहर तो दिखने लगी पंचायत भवनों की हकीकत, 2 सहायक हटाने का आदेश
ग्राम सचिवालयों पर लटका रहता है ताला
2 लापरवाह पंचायत सहायकों पर कार्रवाई
दो गांवों में मिले बंद सचिवालय तो लिया एक्शन
चंदौली जिले में पंचायत के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में कई ग्राम पंचायत सचिवालयों की पोल खुल गई। इसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रशासन की इस सख्ती से जिले के अन्य पंचायत कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा के निरीक्षण के दौरान विशुनुपुरा और मुस्तफापुर ग्राम पंचायतों के सचिवालयों पर ताले लटकते पाए गए, जबकि अन्य ग्राम पंचायतों – दूदे, हटिया, हडरिका, कांटा और हथियानी – का भी जायजा लिया गया। दो सचिवालयों के बंद मिलने पर डीपीआरओ ने नाराजगी जताई और संबंधित पंचायत सहायकों को हटाने के निर्देश दिए।
डीपीआरओ ने स्पष्ट किया कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद कई पंचायत कर्मचारी नियमित उपस्थिति नहीं दर्ज करा रहे हैं और जनता को जरूरी सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। ग्राम सचिवालयों पर नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन आगे भी छापेमारी अभियान जारी रखेगा।
डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि “पंचायत भवनों को हमेशा खुला रहना चाहिए ताकि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ समय पर मिल सके। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
चंदौली जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने सोमवार को ग्राम पंचायत दूदे, हटिया, हडरिका, विशुनुपुरा, कांटा, मुस्तफापुर व हथियानी के ग्राम सचिवालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत विशुनपुरा व मुस्तफापुर में ग्राम सचिवालय पर ताला लटका हुआ था। जबकि ग्राम पंचायत दूदे, हटिया, हडरिका, कांटा व हथियानी में ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक द्वारा कार्य करते हुए पाया गया।
कहा कि इससे यह प्रतीत हो रहा है कि पंचायत सहायक नियमित रूप से उपस्थित रहकर कार्य नहीं करते हैं। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), सचिव ग्राम पंचायत और पंचायत सहायक उपस्थित रहें।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को अनुपस्थित पंचायत सहायक के विरुद्ध कार्य न करने के कारण तत्काल प्रभाव से हटाए जाने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही संबंधित सचिव ग्राम पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






