जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक नहीं कई तरह के घोटाले में शामिल था सेक्रटरी सुमित नंदन, अब DPRO ने किया सस्पेंड ​​​​​​​

चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड के ग्राम पंचायत अधिकारी को पंचायत इलाके में तमाम तरह की गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के साथ-साथ कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया है।
 

बरहनी विकास खंड का शातिर ग्राम पंचायत अधिकारी

कई गांवों का चार्ज लेकर करता रहा हेराफेरी

जानिए क्या हैं एक दर्जन आरोप

 15 दिन में होगी और भी विभागीय कार्रवाई

 

चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड के ग्राम पंचायत अधिकारी को पंचायत इलाके में तमाम तरह की गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के साथ-साथ कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया है। इसका आदेश जिला पंचायती राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने 2 फरवरी को जारी कर दिया।

 जिला पंचायती राज्य अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बरहनी विकासखंड के जलालपुर गांव तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सुमितनंदन जांच के दौरान अधिकारियों द्वारा पत्रावली मांगे जाने पर उपलब्ध न कराने, हैंड पंपों की मरम्मत न कराने, आंगनबाड़ी केंद्र और कायाकल्प के नाम पर 10 लाख रुपए बैंक से निकलने के बाद काम न कराने, दिव्यांग शौचालय हेतु पैसा निकाल कर उसे सही तरीके से खर्च न करने, पंचायत सहायक जलालपुर का मानदेय खाते में डाल देने तथा जलालपुर ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय के क्रियाशील न रहने, ग्राम पंचायत पिपरदहां के सामुदायिक शौचालय की भी धनराशि निकाल कर उसे भी संचालित न कराने तथा पिपरदहां गांव के आंगनबाड़ी और पंचायत भवन को अधूरा छोड़ने, आंगनबाड़ी केंद्र को पूरा न कराने, ग्राम पंचायत कंजेहरा के पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने संबंधी तमाम तरह के आरोपों में जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा यह कार्यवाही की गई है।

DPRO Chandauli Suspend Secretary

मामले में बताया जा रहा है कि इन सभी मामलों में जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा जारी पत्रों का स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवधारणा करने के आरोप में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।

 आदेश में कहा गया है कि सुमित नंदन के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही में अपर जिला पंचायती राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी सुमित नंदन के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर 15 दिन के अंदर जिला पंचायती राज अधिकारी को अपनी रिपोर्ट देंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी को बरहनी विकास खंड कार्यालय से संबंध कर दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*