तबादले के बाद ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर रहे डॉक्टर अंगद राम, दिलदारनगर में चला रहे अपना अस्पताल
साहब के रहमोकरम पर गाजीपुर में मरीज देख रहे चंदौली के डॉक्टर
जानिए आखिर क्यों व कैसे लापता है डॉक्टर अंगद राम
तबादले के बाद अपडेट लेना भूल गए हैं सीएमओ साहब
आखिर कैसे चलता है चंदौली जिले में तबादले का खेल
चंदौली जिले के धानापुर इलाके के हिंगुतरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहे डॉक्टर अंगद राम का 15 दिन पहले सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानांतरण कर दिया गया था। डॉक्टर साहब हिंगुतरगढ़ से रिलीव होने के बावजूद भी आज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा में अपनी ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर पाए हैं।
हिंगुतरगढ़ से सकलडीहा की 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करने में डॉक्टर साहब को 15 दिन लग गया है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों तक वह ड्यूटी ज्वाइन करने के मूड में नहीं हैं।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डॉक्टर अंगद राम गाजीपुर जिले के दिलदारनगर इलाके में अपना बच्चों का अस्पताल चलते हैं और उनके इस अस्पताल के संचालन में जनपद के भी आला अधिकारियों की मिली भगत है और यह सब उनके संज्ञान में है। इसी के कारण उनके ड्यूटी ज्वाइन न करने का कारण कोई नहीं पूछ पा रहा है।
ऐसी चर्चा ऐसी चर्चा है कि स्थानांतरण के बाद सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी नहीं जिला ज्वाइन करने वाले डॉक्टर अंगद नाम दिलदारनगर में अपने अस्पताल पर बैठकर मरीज देख रहे हैं और सरकारी नौकरी के बजाय अपनी मोटी कमाई पर फोकस किए हुए हैं।
आपको बता दें कि दिलदारनगर के बड़ी नहर भदौरा रोड पर रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के नाम से उनके अस्पताल का संचालन किया जाता है, जिसकी प्रबंधक श्रीमती आशा देवी बतायी जा रही हैं। बच्चों के इस अस्पताल को बोर्ड पर उनके पति डॉक्टर अंगद राम का भी नाम लिखा गया है। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि बच्चों की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तैनात किए गए डॉक्टर साहब सरकारी अस्पताल के बजाय अपने अस्पताल में बैठकर चिकित्सा सुविधा देना मुनासिक समझ रहे हैं।
हालांकि इस बारे में सकलडीहा सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर अंगद राम के नाम का कोई डॉक्टर यहां काम नहीं करता ना ही इनकी तैनाती की कोई जानकारी है। न ही उनकी हमारे बड़े हमारे पास कोई जानकारी है।
वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया डॉ. अंगद राम का ट्रांसफर हुआ है, लेकिन वह ज्वाइन नहीं किए हैं। इस मामले में उनकी जांच भी की जा रही है कि आखिर वह कहां हैं और रिलीव होने के बाद ड्यूटी क्यों नहीं ज्वाइन की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*