जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली लोकसभा के लिए यह है महेन्द्र नाथ पांडेय का फ्यूचर प्लान, इसी के दम पर जीतेंगे चुनाव

चंदौली समाचार के संवाददाता अश्विनी मिश्र ने चंदौली के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने चंदौली जनपद को लेकर अगले 5 साल के प्लान के साथ-साथ अब तक किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
 

चंदौली जिले में बेरोजगारों के लिए कर रहे काम

डिग्री कॉलेज में साइंस व कामर्स की होगी पीजी लेवल की सुविधा

जिले में बनेगा शानदार बस डिपो

जानिए और क्या है प्लान

चंदौली समाचार के संवाददाता अश्विनी मिश्र ने चंदौली के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने चंदौली जनपद को लेकर अगले 5 साल के प्लान के साथ-साथ अब तक किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि आगामी लोकसभा के चुनाव में किस तरह से विरोधी दल के उम्मीदवारों पर वह भारी पड़ रहे हैं।

 डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने सवाल के जवाब में कहा कि चंदौली लोकसभा के लिए उन्होंने एक खास प्लान बनाया हुआ है, जिस पर वह धीरे-धीरे काम कर रहे हैं। जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई तथा विकास के कई कई विषयों पर पूरी लोकसभा क्षेत्र में काम किया जा रहा है। डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में वह स्नातक और परास्नातक स्तर पर शिक्षा सुविधाओं का विस्तार करने की पूरी कोशिश करेंगे।

जिला स्तर पर पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर कई अन्य विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ यहां पर साइंस और कॉमर्स फैकल्टी को भी मजबूत किया जाएगा, ताकि स्नातक के बाद परास्नातक तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े। इसके अलावा इस दिशा में शिवपुर और अजगरा विधानसभा में भी बहुत सारा काम कराया गया है।

 dr mahendra nath pandey

 डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि चंदौली जनपद में रोडवेज बस अड्डे के लिए जमीन का चयन हो गया है और जल्द ही बस डिपो का काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा चंदौली जनपद में एक अच्छी बस सुविधा मिलने लगेगी और यहां से विभिन्न जनपदों तथा राज्यों के लिए भी बस सेवा उपलब्ध रहेगी।

 डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि वह चंदौली लोकसभा को बहुत ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं। कुछ दिक्कतें आई हैं, जिनका समाधान किया जा रहा है। वह चंदौली लोकसभा में एक ऐसा वातावरण बनाना चाहते हैं, जहां पर लघु और मध्यम उद्योग के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आएं और इसका लाभ चंदौली जनपद के उन लोगों को मिले जो रोजी रोजगार के अवसर तलाश करना चाह रहे हैं। ऐसे लोगों को जनपद में ही रोजगार मिलेगा। इसके लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार भी अपना सहयोग कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*