अब डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय 10 मई को करेंगे अपना नामांकन, मीडिया प्रतिनिधि ने दी जानकारी
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन का प्लान तय
10 मई को शुभ मुहूर्त में होगा नामांकन
मीडिया प्रतिनिधि श्रीनिकेतन मिश्र ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय चंदौली लोकसभा क्षेत्र से 10 मई को नामांकन करेंगे। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री के मीडिया प्रतिनिधि श्रीनिकेतन मिश्र ने दी है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं। चंदौली जिला मुख्यालय पर इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है, ताकि नामांकन के दिन ही भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया जा सके।
आपको बता दें कि डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने बुधवार को सकलडीहा, अजगरा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ किया। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शिवपुर, विधायक त्रिभुवन राम ने अजगरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का पूजन संपन्न कराया, जबकि सकलडीहा में खुद केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के जोरदार नामांकन की तैयारी की जा रही है, ताकि एक अच्छा संदेश दिया जा सके। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व योगी सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*