जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लॉकरधारियों की मदद के लिए निर्मला सीतारमण से बात करेंगे सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय

 इस दौरान पीड़ित लॉकर धारियों की ओर से विजय कुमार तिवारी ने मंत्री जी को एक पत्रक सौंपते हुए पुलिस की जांच रिपोर्ट भी उनके संज्ञान में दी, ताकि बैंक की खामियों को उजागर किया जा सके और लोगों को बताया जा सके कि पुलिस की चार्जशीट और रिपोर्ट में बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से फेल बताया गया है।
 

डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय से लॉकरधारकों ने की मुलाकात

 सौंपी पुलिस की जांच रिपोर्ट की कॉपी

निर्मला सीतारमण से एक बार फिर बात करेंगे सांसदजी

 पीड़ित लॉकरधारियों को निराश न होने का दिया आश्वासन 

चंदौली जिले के पीड़ित इंडियन बैंक के पीड़ित लॉकरधारियों ने चंदौली जिले के सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय से मंगलवार की देर रात मुलाकात करके उनको इंडियन बैंक की लापरवाहियों व सिक्योरिटी फीचर फेल होने होने की पुलिस की चार्जशीट के साथ-साथ पुलिस के द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट सौंपते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस मामले में हस्तक्षेप करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की, जिस पर सांसद महेंद्र नाथ पांडे ने एक बार फिर से वित्त मंत्री से इस मामले पर मिलकर वार्ता करने और उनसे पत्राचार करने का आश्वासन दिया है।

Dr Mahendra Nath Pandey

 मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर रात्रि के समय जनता से मिलने के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने अन्य लोगों के साथ-साथ पीड़ित लॉकरधारियों की भी फरियाद सुनी और इस मामले को एक बार फिर से संज्ञान में लाने के लिए पीड़ित लॉकरधारियों का आभार जताया और कहा कि वह इस मामले में एक बार फिर से निर्मला सीतारमण से मुलाकात और पत्राचार करेंगे तथा इस मामले को निपटाने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे, ताकि चंदौली जनपद के पीड़ित लोगों की मदद की जा सके।

Dr Mahendra Nath Pandey

 इस दौरान पीड़ित लॉकर धारियों की ओर से विजय कुमार तिवारी ने मंत्री जी को एक पत्रक सौंपते हुए पुलिस की जांच रिपोर्ट भी उनके संज्ञान में दी, ताकि बैंक की खामियों को उजागर किया जा सके और लोगों को बताया जा सके कि पुलिस की चार्जशीट और रिपोर्ट में बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से फेल बताया गया है और घर घटना के दिन किसी भी प्रकार का सुरक्षा तंत्र काम करता नहीं दिखाई दिया है। 

Dr Mahendra Nath Pandey
आपको बता दें कि पुलिस के विवेचना अधिकारी इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय और इंस्पेक्टर अरविंद यादव की दो अलग-अलग जांच रिपोर्टों में पुलिस ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में तमाम तरह की खामियां पाई गयी हैं और उस दिन बैंक का फायर अलार्म, स्मोक अलार्म और ऑटो डायलर सिस्टम काम ना करने की जानकारी उजागर की है। साथ ही साथ पुलिस के द्वारा इंडियन बैंक के आला अधिकारियों को भी यह जांच रिपोर्ट भेजी गई है, ताकि चंदौली के शाखा में उस समय तैनात अफसरों के खिलाफ जानकारी देकर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।  

इसके साथ ही पुलिस ने घटना में पुलिस की लापरवाही की चार्जशीट और जांच रिपोर्ट सीजीएम कोर्ट में दाखिल कर दी है। अब इस पर कोर्ट से भी कोई दिशा निर्देश आ सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*