डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने किया रामलला के दर्शन, बोले- रामकाज कीन्हे बिनु, मोहि कहां विश्राम
18वीं लोकसभा के चुनाव की अधिसूचना जारी
चुनाव प्रचार में जुटेंगे राजनेता
कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने किए रामलला के दर्शन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश में 18वीं लोकसभा के चुनाव की अधिसूचना जारी कर देने के बाद से सभी राजनीतिक दल अपने-अपने इलाकों में चुनाव प्रचार की तैयारी में जुड़ गए हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों के टिकट घोषित कर दिए हैं, उन्होंने भी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में चंदौली जिले के सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने एक बार फिर अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और हवन कार्यक्रम में भाग लिया।
चंदौली जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने आज अयोध्या के रामलला मंदिर में दर्शन के बाद अपने चंदौली संसदीय क्षेत्र के अपने तमाम शुभचिंतकों और परिजनों के साथ मंदिर परिसर में हवन कार्य में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने हवन के पश्चात विश्व शांति और राष्ट्र की प्रगति के लिए कामना की।
इस बात की जानकारी साझा करते हुए डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है और लिखा है कि... रामकाज कीन्हे बिनु, मोहि कहां विश्राम... इसके बाद उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे हवन में आहुति डाल रहे हैं और हाथ जोड़कर भगवान श्री राम की आराधना कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*