स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय करेंगे लेवल 2 के ट्रॉमा सेंटर कार्य का शुभारंभ, आ गया प्रोटोकॉल
महेवा गांव में बनने वाला है अपग्रेडेड लेवल 2 का ट्रॉमा सेंटर
कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का कार्यक्रम तय
लोकसभा चुनाव के पहले काम पूरा कराने की तैयारी
चंदौली जिले के सांसद और मोदी सरकार में भारत उद्योग के कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय एक बार फिर से सोमवार को चंदौली जिले के दौरे पर आएंगे। उनके कार्यालय से जारी किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए वाराणसी के लिए रवाना होंगे और रविवार की सुबह वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद वह सोमवार तक लगभग आधा दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए सोमवार की रात में दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
बताया जा रहा है कि बनारस पहुंचने के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय वहां से रविवार को विंध्याचल जाएंगे। विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद वह प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां पर उन्हें रोजगार मेले में सोमवार को शिरकत करना है। रोजगार मेले में शिरकत करने के बाद दोपहर 2:00 बजे वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए बनारस वापस आएंगे।
इसके बाद वह अपने पैत्रिक गांव पखनपुर जाएंगे। इसके साथ ही साथ सोमवार के शाम 4:30 बजे चंदौली जिले के महेवा गांव में बनने वाले अपग्रेडेड लेवल 2 के बनने वाले ट्रॉमा सेंटर के शिलान्यास और नए सिरे से कार्य शुरू होने के कार्य का शुभारंभ करने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान लगभग 3:30 घंटे के कार्यक्रम का प्रोटोकॉल जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के बाद सांसद महेंद्र पांडेय नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के महेवा गांव में नेशनल हाइवे के किनारे 8 दिसंबर 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के द्वारा 3 करोड़ 12 लाख 95 हजार की लागत से ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया था, लेकिन उसके बाद इस परियोजना को कुछ तकनीकी कारणों की वजह से ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अब फिर से इसे नए सिरे बनाए जाने की योजना बनी है और इसे लेवल 2 का ट्रॉमा सेंटर बनाया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का दावा है कि इसे लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले पूरा भी कर लिया जाना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*