जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिल्ली का घर खाली करके वाराणसी लौट रहे डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, शेयर की इमोशनल तस्वीर

 अब उस सरकारी आवास की चाबी में तय समय सीमा के भीतर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सौंप कर अब वह अपने घर वाराणसी के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।
 

पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय

खाली कर दिया 9-त्यागराज मार्ग वाला सरकारी बंगला

अब वाराणसी होगा उनका ठिकाना

चंदौली जिले के पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय अब दिल्ली से सरकारी आवास को छोड़कर वाराणसी के लिए प्रस्थान कर रहे हैं, क्योंकि लोकसभा का चुनाव हारने के बाद वह कैबिनेट मंत्री के रूप में मिले सरकारी आवास को छोड़ना अनिवार्य हो गया था।

सरकारी आवास खाली करने के बाद अब अपने घर वाराणसी के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। इसकी तस्वीर उन्होंने अपने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा के चंदौली क्षेत्र की जनता के समर्थन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से उन्हें दिल्ली में सांसद और मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला।  इसी दायित्व के निर्वहन के लिए उन्हें  9, त्यागराज मार्ग पर सरकारी आवास मिला था।

Dr. Mahendra Nath Pandey

 अब उस सरकारी आवास की चाबी में तय समय सीमा के भीतर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सौंप कर अब वह अपने घर वाराणसी के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने आवास में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ अपने तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ ही साथ उन्होंने चंदौली संसदीय क्षेत्र की जनता और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

Dr. Mahendra Nath Pandey

पूर्व सांसद ने लिखा है कि....चंदौली संसदीय क्षेत्र की जनता के प्रबल समर्थन, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी एवं भाजपा नेतृत्व के आशीर्वाद से प्राप्त दायित्व के तहत नयी दिल्ली में सांसद एवं मंत्री के रूप में मुझे आवंटित 9 त्यागराज मार्ग त्यागकर(खालीकर)सरकारी आवास की चाबी तय समय सीमा के अंदर संबंधित CPWD अधिकारियों को सौंपकर अपने घर वाराणसी के लिये प्रस्थान ! नेतृत्व एवं जनता के प्रति एक बार पुनः हार्दिक आभार...

Dr. Mahendra Nath Pandey

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*