जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने नवनिर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह को दी बधाई, फेसबुक पर किया पोस्ट

कार्यकर्ताओं और  समर्थकों को इस फैसले से दुखी होने की कोई जरूरत नहीं है पूरे उत्साह के साथ संगठन और जनता की सेवा करते रहे और सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद।
 

चंदौली लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद को बधाई

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने हार को किया स्वीकार

बोले-क्षेत्र की सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करता रहूंगा

चंदौली जिले के लोकसभा परिणाम को स्वीकार करते हुए चंदौली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह को जीत की शुभकामनाएं दी है और कहा है कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। पूरे उत्साह से संगठन और जनता की सेवा अभी भी वह करते रहेंगे।

dr mahendra nath singh

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि .. लोकसभा क्षेत्र चंदौली की जनता ने मेरा जो सहयोग किया है। उसके लिए मैं आभारी हूं और इस जनादेश का सम्मान करता हूं। आने वाले समय में केंद्र की तीसरी बार बनने जा रही सरकार माननीय श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में एवं प्रदेश में माननीय श्री MYogiAdityanath जी की सरकार जानता की सेवा निरन्तर होती रहेगा जैसा पहले हो रही थी। कार्यकर्ताओं और  समर्थकों को इस फैसले से दुखी होने की कोई जरूरत नहीं है पूरे उत्साह के साथ संगठन और जनता की सेवा करते रहे और सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद।

 मुझे 10 साल तक  सांसद बनाकर चन्दौली क्षेत्र के विकास व जनता की सेवा करने के लिए चन्दौली क्षेत्र की जनता का आभार, मैं आगे भी चन्दौली क्षेत्र की सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करता रहूंगा। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी से चन्दौली से उम्मीदवार श्री वीरेन्द्र सिंह जी को जीत की शुभकामनाएं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*