गांवों में जारी है सांसद महेंद्र नाथ पांडेय का जनसंपर्क, गिना रहे मोदी-योगी सरकार के काम
हर सभा में कर रहे हैं प्रधानमंत्री की तारीफ
गांवों में लोग कर रहे केंद्रीय मंत्री का स्वागत
दूसरे दलों से भाजपा में शामिल हो रहे लोगों का स्वागत
भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने नैढ़ी गांव सभा में शिवदास यादव द्वारा आयोजित सभा कार्यक्रम में भाग लिया । जहां गांव सभा के तरफ से माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रों स्मृति चिन्ह देकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया । वहीं केंद्रीय मंत्री के द्वारा दिव्यांग श्याम प्रकाश निषाद का मंच से उतर कर माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के बाद चकिया बिहारी मिश्र गांव सभा में मृतक राजेन्द्र मिश्रा एवं उनके पुत्र के दुखद मृतक परिवार में जाकर शोक संवेदना ब्यक्त किया ।
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने क्षेत्रीय जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सन् 2014 से पहले की सरकारों द्वारा धर्म जाति तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए कमजोर एवं दूसरे देशों के ऊपर निर्भर होकर भिखारी देशों की श्रेणी में भारत को बनाया और देशवासियों की सेवा नहीं अपने पार्टियों को तथा अपने एवं अपने रिश्तेदारों को मजबूत बनाने का काम किया और देश की जनता मूकदर्शक बनी रही ।
सांसद ने कहा कि जनता प्रतिदिन समाचार पत्रों के माध्यम से घोटाला एवं भ्रष्टाचार की समाचार पढ़ती रही और देश को नई दिशा देने वाली सरकार का इंतजार किया। वह समय सन् 2014 में आया जब भाजपा ने देश के नायक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के रूप में देश का नेतृत्व करने के लिए आगे किया । भारत की जनता ने उस नेतृत्व को स्वीकार किया एवं विश्वास करते हुए तन मन से सहयोग किया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का जनादेश सौंपा । तब से अब तक लगातार अपने जन सेवक प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ाने का काम किया है ।
सांसद ने कहा आज पहले वाला भारत नहीं रहा। आज का नया भारत पूरी दुनिया में देश का नाम मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ाते हुए मजबूत भारत निर्माण बनाने में निरंतर आगे बढ़ रहा है । आज देश की हरेक गांव सभाओं में जनहित से जुड़े हर सर संसाधन उपलब्ध हो रहे हैं । प्रधानमंत्री ने किसान, नौजवान, गरीब, और महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं । यह निरंतरता बनी रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को भरपूर ताकत देते हुए ज्यादा आशिर्वाद के साथ तीसरे बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें । जिससे हम भी इस लोकसभा चन्दौली को विकसित लोकसभा बनाने का सपना साकार कर सकें।
कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से लोकसभा चन्दौली चुनाव संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, रामतेज पाण्डेय, सूर्यमुनि तिवारी, विधानसभा सभा प्रभारी पीयूष यादव, योगेंद्र मिश्रा, रामसुंदर चौहान, हरिवंश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष डॉ. संकठा राजभर, श्रवण यादव, दीपक यादव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, मृत्युंजय सिंह दीपू, हरिदास यादव, श्याम प्रकाश निषाद, गिरीजेश यादव, पप्पू राम, पारस यादव, मिश्रीलाल यादव, बब्बू सिंह, जनार्दन मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में सपा बसपा से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने भाजपा में शामिल होने के बाद फिर से मोदी सरकार बनाने का नारा लगाया और सभी लोगों को केंद्रीय मंत्री के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*