श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे सांसद और विधायक, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर
धानापुर इलाके के लोकुआँ गांव में आयोजित हो रही है कथा
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक और सांसद
22 से 28 अक्टूबर तक हो रहा है आयोजन
चंदौली जिले के सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय आज चंदौली जिले में लोकुआँ गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के कार्यक्रम में शिरकत करने जा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह भी थे।
इस बात की जानकारी खुद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने अपने फेसबुक के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है और लिखा है...आज अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली के धानापुर के गांव लोकुआ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ। श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कर चित प्रसन्न हो गया।
आपको बता दें कि लोकुआँ गांव में कथा और यज्ञ का आयोजन 22 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें कथा विशेषज्ञ अपने मुखारविंद से भागवत कथा सुनाएंगे। आयोजन के आखिरी दिन 28 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*