जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांव-गांव जाकर वोट मांग रहे हैं लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र पांडेय, अबकी बार खास अपील

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा जनता से अपील की गई की वह भाजपा को फिर से लाएं और उनके जो रुके हुए कार्य हैं, उन्हें पूर्ण किया जा सके। क्योंकि डबल इंजन की सरकार यदि रहेगी तो विकास अपने आप ही हो जाएगा।
 

विधायक सुशील सिंह रहे मौजूद

फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत

तभी रुके हुए विकास कार्य होंगे पूरे

पहले से अधिक वोट दिलाने का वादा

चंदौली जिले के चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में जिले के सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री तथा लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र पांडेय द्वारा सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास के दौरान सैयदराजा के तेंदूहान ग्राम सभा में जनसंपर्क के करने का काम किया और ग्राम पंचायत के काली मंदिर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने सरकार के कार्यों को बताते हुए जनता को पुनः भाजपा सरकार बनाने के लिए अपील की।

 dr mn pandey
इस मौरे पर सांसद ने कहा कि जिस प्रकार  चौहान एवं मौर्य समाज के लोगों द्वारा वोट देकर सभी बूथों को भाजपा को विजयी  बनाने का काम किया गया था उसी प्रकार इस बार भी वोट देकर भाजपा को विजई बनाएं, ताकि इस लोकसभा को देश की पांच मॉडल लोकसभा की रूप में जाना जाए और विकास कार्यों का एक नया मॉडल तैयार हो सके।

बताया जा रहा है कि  वहां मौजूद लोगों द्वारा आश्वासन दिया गया कि  लोकसभा चुनाव इस बार अधिक से अधिक वोट दे कर आपको विजयी बनाकर भारत को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।

dr mn pandey

वहीं मौजूद सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा जनता से अपील की गई की वह भाजपा को फिर से लाएं और उनके जो रुके हुए कार्य हैं, उन्हें पूर्ण किया जा सके। क्योंकि डबल इंजन की सरकार यदि रहेगी तो विकास अपने आप ही हो जाएगा। क्षेत्र के लोगों द्वारा उस कार्य को पूर्ण कराने में मदद करने के लिए भाजपा को जीत दिलानी है।

dr mn pandey

इस दौरान तेंदूहान ग्राम सभा के ग्राम प्रधान आलोक मौर्य ने अमृतसरोवर बनाने की मांग की, जिस पर मंत्री द्वारा सहमति जताते हुए लोकसभा चुनाव के बाद एक भव्य अमृत सरोवर बनवाने में मदद करने की बात कही।

 इस दौरान किन पांडे अमित अग्रहरि, टुन्नू मद्धेशिया, आलोक सिंह, अरुण मौर्य, मंडल अध्यक्ष शीतल पांडे,  कल्याणपुर ग्राम प्रधान गौतम तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*