जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को आशीर्वाद देने आ रहे हैं डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय

बताया जा रहा है कि इसके बाद सायंकाल 5:00 बजे सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए वहां से सैयदराजा के रामलीला मैदान पहुंचेंगे। उसके बाद देर रात पटना राजधानी से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

 

डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय का आ गया पूरा कार्यक्रम

जानिए कितनी देर चकिया व कितनी देर सैयदराजा में रहेंगे मंत्रीजी

मुगलसराय व चंदौली के नगर निकायों से दूरी

चंदौली जनपद के सांसद और मोदी कैबिनेट में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय 26 मई को होने वाले नगर निकायों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली से चंदौली जिले में आ रहे हैं। वह बाबतपुर हवाई अड्डे से नगर पंचायत चकिया के शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ शाम को सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।

 

 मंत्री जी के कार्यालय से जारी किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय 26 मई को नई दिल्ली से चलकर दोपहर में 11:45 पर बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से वाहन के जरिए नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए काली माता मंदिर परिसर में जाएंगे। जहां पर लगभग 4 बजे तक रहने की उम्मीद है। 

 Dr MN Pandey

 बताया जा रहा है कि इसके बाद सायंकाल 5:00 बजे सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए वहां से सैयदराजा के रामलीला मैदान पहुंचेंगे। उसके बाद देर रात पटना राजधानी से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

इस आशय की जानकारी केंद्रीय मंत्री के लोकसभा मीडिया प्रभारी हरवंश उपाध्याय एक विज्ञप्ति जारी करके बताया है। साथ में कहा है कि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीर्वाद देने और अच्छा काम करने की शुभकामना देने के लिए जनपद में पधार रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*