जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कॉलेज में बंटे 323 स्मार्टफोन, कैबिनेट मंत्री ने छात्र-छात्राओं को दिया आशीर्वाद

इस कालेज में फैकल्टी बढ़ाने के लिए किया जाएगा विशेष प्रयास करने के लिए चंदौली जिले के सांसद और केंद्रीय मंत्री ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों के सामने इस बात का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही फैकल्टी की कमी पूरी कर दी जाएगी।
 

डिग्री कॉलेज के लिए 10 लाख रुपया देने की  घोषणा

फैकल्टी की कमी दूर करने का दिया है आश्वासन

स्मार्टफोन की योजना की जमकर हुई तारीफ

चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय के कर कमलों से स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री ने कुल 323 विद्यार्थियों को दिया गया स्मार्ट फोन वितरित किए जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लगभग एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को अपने हाथों स्मार्ट फोन बांटा और मौके पर कार्यक्रम को संबोधित किया।

Dr MN pandey

केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्र नाथ पांडेय ने पंडित कमलापति डिग्री कॉलेज को  सांसद निधि से दिया 10 लाख की सौगात देने का भी ऐलान किया।

 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्कीम में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 5 साल में 25 लाख बच्चों को  स्मार्ट फोन देने की योजना बनाई गई है ताकि बच्चे डिजिटल तरीके से अपने बेहतर पढ़ाई कर सकें।

Dr MN pandey

 इसी तरह जनपद चंदौली के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में 93000 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से लगभग 42000 छात्र/छात्राओं को अब तक स्मार्टफोन वितरित किया जा चुका है ।

इस कालेज में फैकल्टी बढ़ाने के लिए किया जाएगा विशेष प्रयास करने के लिए चंदौली जिले के सांसद और केंद्रीय मंत्री ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों के सामने इस बात का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही फैकल्टी की कमी पूरी कर दी जाएगी।

Dr MN pandey

यहां के छात्र /छात्राओं में अच्छे विद्यार्थी बनने की क्षमता है, सिर्फ उन्हें संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है।

डा.महेंद्र नाथ पांडेय ने मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि योगी जी धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने बिना भेदभाव के सभी उपयुक्त छात्र/छात्राओं स्मार्ट फोन बात करना लाभांवित कराया है। स्मार्ट फोन की वजह से ग्रामीण अंचल के छात्र भी आगे बढ़ सकेंगे।

Dr MN pandey

आज इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के द्वारा पूजाकुमारी, तबस्सुम, शालिनी, संजय, सोनी कुमारी, विजयानंद यादव, रुखसार अंसारी, रितिका कुशवाहा, शबा परवीन, विशाखा श्रीवास्तव, शिव कुमार, विश्वजीत यादव, राजा बाबू पांडेय,हिमांशु सिंह,हितैषी मीना, श्रिया श्रीवास्तव आदि छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन की योजना से लाभान्वित किया गया।

Dr MN pandey

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*