जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पांडेयजी ने कसी है पीडब्लूडी की नकेल, इन कामों पर बनी है सहमति, जानिए कौन-कौन से चंदौली में होंगे काम

इस दौरान वाराणसी के शिवपुर विधानसभा में गंगा नदी पर ढाब के क्षेत्र के पूर्व प्रचलित कुकुड़ा घाट पर रपटापुल पर बिना मौके पर गए विशेषज्ञों की रिपोर्ट बीडीओ के आधार पर भेजी गयी है।
 

केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की वीडियो कांफ्रेंसिंग

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग रहे मौजूद

चंदौली की कई प्रमुख योजनाओं पर बनी सहमति

देखे पूरी लिस्ट

भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी लोकसभा चन्दौली हरिवंश उपाध्याय ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग अजय चौहान से जनपद चंदौली से जुड़ी विकास योजनाओं के संबंध में बातचीत की और चंदौली की विकास योजनाओं को लेकर कई मांगों को प्रमुखता से उठाया है। इस बातचीत में जनपद के विकास से जुड़ी कई प्रमुख योजनाओं पर चर्चा हुई और कई मुद्दों पर सहमति बनी है।

इसके साथ ही मारकण्डेय महादेव तीर्थ स्थल कैथी वाराणसी में 56 करोड़ की लागत का सी.सी.आर. के पुनरीक्षित स्टीमेट के आधार पर स्वीकृति का शासनादेश जारी होने की सूचना भी मिली। इतना ही नहीं भूपौली चहनियां मार्ग की ईएफसी होने के उपरांत शीघ्र स्वीकृति जारी होने का भरोसा दिया गया है।

इसके अलावा चंदौली डाकबंगले के विस्तारीकरण योजना पर भी सहमती बनी है, जिससे जिले पर आने वाले वीवीआईपी के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी।

इस दौरान वाराणसी के शिवपुर विधानसभा में गंगा नदी पर ढाब के क्षेत्र के पूर्व प्रचलित कुकुड़ा घाट पर रपटापुल पर बिना मौके पर गए विशेषज्ञों की रिपोर्ट बीडीओ के आधार पर भेजी गयी है। अधिशासी अभियन्ता द्वारा टेक्नीकल कारणों से असहमति  दिए जाने पर आपत्ति करते हुए पुनः विशेषज्ञ भेजकर परीक्षण कराने की मांग केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने रखी, जिस पर प्रमुख सचिव ने सहमति व्यक्त की तथा एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब किये जाने की बात कही।

 यह सहमति भी बनी कि अब मौके पर विशेषज्ञ के साथ स्वयं अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग के साथ मंत्रीजी के एक प्रतिनिधि भी साथ रहेंगे।

इसके साथ साथ डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने संसदीय क्षेत्र के वाराणसी भाग में शिवपुर, अजगरा विधानसभा में लेढूपुर-बिकापुर-छितमपुर धौरहरा मार्ग तथा चंदौली जनपद के मुगलसराय (दीनदयाल उपाध्याय नगर) विधानसभा के क्षेत्र में पचफेडवा बनौली अकोड़ा मार्ग को सीआरईएफ द्वारा स्वीकृत कराने पर पुनः बल दिया गया, जिस पर प्रमुख सचिव की तरफ से सहमति व्यक्त किया गया है और  आगामी वित्तीय प्रावधान में इस पर प्रयास करने का भरोसा दिया गया है।

वार्ता के इसी क्रम में निर्धारित किए जाने के अनुसार 6 नवंबर 23 को डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने दिल्ली के उद्योग भवन कार्यालय से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान, ज़िला अधिकारी, चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे एवं चंदौली के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जुड़ कर चंदौली पड़ाव से मुगलसराय (दीनदयाल उपाध्याय नगर) के NH19 तक जोड़े जाने वाली सड़क जहां-जहां कठिनाइयां आ रही हैं, वहां-वहां दीनदयाल उपाध्याय नगर तथा दुलहीपुर पर एलिवेटेड रोड बनाये जाने तथा माँ काली के मंदिर को बचाये जाने पर सकारात्मक चर्चा हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*