चार्ज लेते ही तेवर में दिखे नए सीएमएस, डॉ. सत्यप्रकाश को मिला चार्ज
दिव्यांगों के लिए नया पर्ची काउंटर खुला
कामचोर कर्मचारियों की कसने लगे नकेल
जानिए क्या चाहते हैं नए सीएमएस सत्यप्रकाश
चंदौली जिले के जिला अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश द्वारा मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के ऊपर शिकंजा कसने का निर्देश जारी किया गया है। उर्मिला सिंह से चार्ज लेने के बाद अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक ने कई चीजों को सुधारने की पहल शुरू कर दी है।
बता दें कि जिला अस्पताल में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात डॉक्टर सत्यप्रकाश द्वारा अस्पताल की लचर व्यवस्था को कस दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं एवं उसे कड़ाई से पालन करने की भी कार्यवाही की जा रही है।
इसी के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जिला अस्पताल के सभी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों द्वारा लापरवाही किए जाने तथा बिना बताए ड्यूटी से लापता होने की शिकायत मिलेगी तो ऐसे कर्मचारियों के ऊपर अब विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। इसके लिए उन्हें अपने नोडल से बिना परमिशन के अस्पताल से अनुपस्थित नहीं होना है। ऐसा न करने और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के साथ-साथ दंड भी देने की कार्यवाही की जाएगी।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए महिला और पुरुष पर्ची काउंटर के बाद अब दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक काउंटर भी खोला जा रहा है, जिसकी एक मार्च से शुरुआत कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बजट कम होने के कारण कुछ व्यवस्थाओं को सुधारने में थोड़ी देर लगेगी, लेकिन तत्काल में स्टेचर एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*