जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पानी की किल्लत झेल रही 35 हजार की आबादी, साहब दे रहे हैं आश्वासन

इससे लगभग 35 हजार आबादी के लिए पानी की आपूर्ति होती है। दस दिन पहले एक मोटर का स्टार्टर जल गया तो दूसरे पानी टंकी का मोटर जल गया है।
 

खराब पड़ी पानी टंकी की मोटर और स्टार्टर

10 दिनों से लोगों के घरों में नही पहुंचा पानी

एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे लोग

चंदौली जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर में पानी टंकी का खराब स्टार्टर दस दिन बाद बुधवार को बदला गया लेकिन दो घंटे बाद ही गर्म होकर एक बार फिर बंद हो गया। इस तरह इलाके में पानी आपूर्ति होने से पहले ही बंद हो गया। अभी भी क्षेत्र के 35 हजार की आबादी पानी के लिए परेशान हैं। क्षेत्रीय लोगों ने खराबी दूर कर जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

आपको बता दें कि नगर के वार्ड नंबर 16 अलीनगर सहित आस पास के इलाकों में पानी की आपूर्ति के लिए दो दो ओवरहेड टैंक बने हैं। एक ओवरहेड टैंक अलीनगर में है तो दूसरा नियामताबाद ब्लॉक कार्यालय परिसर में बना है।

बताते चलें कि दोनों पानी टंकी से वार्ड नंबर 16 अलीनगर, वार्ड नंबर नौ मुगलचक, वार्ड नंबर पांच बिछड़ी, वार्ड नंबर तीन नई बस्ती के साथ नियामताबाद विकास खंड के आलमपुर, अमोघपुर, मवई आदि ग्रामीण इलाकों में पानी की आपूर्ति होती है।

इससे लगभग 35 हजार आबादी के लिए पानी की आपूर्ति होती है। दस दिन पहले एक मोटर का स्टार्टर जल गया तो दूसरे पानी टंकी का मोटर जल गया है। इससे पूरे इलाके में पानी की आपूर्ति बंद हो गई।

दस दिनों से लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचने से एक एक बूंद पानी के लिए वार्ड वासियों को परेशान होना पड़ रहा है। मंगलवार को जल निगम के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और अलीनगर वार्ड में स्थित पानी टंकी के खराब स्टार्टर को ठीक कराकर आपूर्ति ठीक कराई। दोपहर में दो घंटे मोटर चला लेकिन इसके बाद गर्म हो गया।

इस संबंध में अलीनगर के सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से दोनों पानी टंकी का मोटर और स्टार्टर खराब हो गया था। मंगलवार को एक पानी टंकी का स्टार्टर कामचलाऊ बना दिया गया। एक का मोटर अभी तक नहीं बदले जाने से पूरी तरह से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

इस संबंध में कुणाल पटेल ने बताया कि पानी टंकी का स्टार्टर बदल गया है, लेकिन वह गर्म हो रहा है। दूसरे स्टार्टर को बदला जा रहा है। मोटर भी एक-दो दिन में बनाकर पानी आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*