चकिया इलाके में कई हैंडपंपों ने दिया जवाब, धीरे-धीरे पेयजल संकट लगा गहराने
चकिया ब्लॉक के पठारी इलाके के गांवों में बढ़ी लोगों की परेशानी
भूजल स्तर गिरने से हर साल गर्मी में खड़ा होता है पेयजल संकट
बीडीओ साहब कर रहे समस्या को तत्काल दूर करने का दावा
चंदौली जिले में चकिया क्षेत्र के शिकारगंज में विकास खंड के पठारी इलाके में गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ पेयजल संकट गहराने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूजल स्तर खिसकने और तकनीकी गड़बड़ी के कारण ग्रामीणों इलाकों में लगाए गए 500 हैंडपंप शोपीस बन चुके हैं। चकिया ब्लॉक कार्यालय परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम में पानी की समस्या की शिकायतें लगातार आ रही हैं और यहां से आश्वासन दिए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि विकास खंड की 89 ग्राम पंचायतों के राजस्व गांव में भूजल स्तर गिरने से हर साल गर्मी में पेयजल संकट खड़ा हो जाता है। पठारी क्षेत्र में हैंडपंपों के जवाब देने से पानी की किल्लत से लोग जूझने लगे हैं। इसके लिए लोगों की चिंताएं बढ़ रही हैं।
बताते चलें कि केंद्रीय जल आयोग ने वर्ष 2008 में विकासखंड में कराए गए सर्वे में गर्मी के दिनों में पठारी वन क्षेत्र में एक से डेढ़ मीटर और मैदानी क्षेत्रों में आधा से एक मीटर तक सतही जलस्तर गिरने का आकलन किया गया था। भरपूर बरसात न होने के कारण जलस्तर के और गिरने का अनुमान व्यक्त किया गया था। दूसरी ओर अमृत सरोवर में भी पानी पर्याप्त नहीं है।
कंट्रोल रूम में आईं 77 शिकायतें
पेयजल संकट को देखते हुए ब्लॉक कार्यालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। एडीओ पंचायत नारायण दत्त तिवारी ने बताया कि कंट्रोल रूम में हैंडपंप खराब होने की 77 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 73 का निराकरण करा दिया गया है। बाकी हैंडपंप भी जल्द दुरुस्त कराए जाएंगे।
यहां गिरता है सबसे ज्यादा जलस्तर
पठारी क्षेत्र के अमरा दक्षिणी, हिनौती दक्षिणी, मुबारकपुर, चतुरीपुर, मझगावां, जीयनपुरा, गायघाट, भगड़ा अलीपुर, कुसुम्हा, उचेहरा, सदापुर, जोगिया कला, बलिया कला, बलिया खुर्द, शिकारगंज, बोदलपुर, कुशही, करवदिया, मुडहुआ दक्षिणी, नेवाजगंज, पुरानाडीह, हेतिमपुर, टकटकपुर, फिरोजपुर, पचफेडिया, दुबेपुर, मुजफ्फरपुर, दाउदपुर, डकही, पीतपुर आदि गांवों तेजी से जलस्तर नीचे खिसकने से पेयजल की समस्या बढ़ गई है।
बीडीओ साहब का दावा
इस संबंध में चकिया के खंड विकास अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि पेयजल की समस्था को देखते हुए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से भी हैंडपंपों की साराबी की शिकायतें आती हैं, तत्काल समस्या का निराकरण कराने का निर्देश दिया गया है। इलाके में पेयजल की समस्या नहीं होने दी जाएगी। हर संभव मदद की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*