जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डंपर में उतारा 11 हजार का करेंट, केबिन में जलने लगा ड्राईवर तो मची चीख पुकार

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना के सिंघीताली के पास डंपर हाईटेंशन तार से छू गया। इससे डंपर में करेंट प्रवाहित होने लगा और आग लग गई। केबिन का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा।
 

अलीनगर थाना के सिंघीताली के पास हुयी घटना

डंपर में उतर गए 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन करंट

 जलने लगा डंपर का केबिन तो फंस गया ड्राईवर

 

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना के सिंघीताली के पास डंपर हाईटेंशन तार से छू गया। इससे डंपर में करेंट प्रवाहित होने लगा और आग लग गई। केबिन का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा। उसी की केबिन में चालक भी फंस गया, हादसे में चालक भी विद्युत करेंट की चपेट में आ गया। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। किसी तरह चालक को निकाल कर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


आपको बता दें कि चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली के पास डंपर जा रहा था। इसी दौरान सड़क के ऊपर हाईटेंशन वाला 11000 वोल्ट का तार लटक रहा था, जिससे किसी तरह से डंपर में टच कर गया। इस डंपर को सोनभद्र जनपद निवासी चालक सोनू चाल रहा था। 

कहा जा रहा है कि सिंघीताली के पास नीचे लटक रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू गया। इससे डंपर में करेंट उतर गया और केबिन का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा। चालक भी डंफर की केबिन में फंस गया। वहीं चालक करेंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल विद्युत विभाग को सूचित कर लाइट को कटवाए और पुलिस को सूचना देते हुए किसी तरह चालक को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में ले गए,जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए भेजा दिया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

driver injured ti tesion current


इस संबंध में अलीनगर के थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि 11000 के लटकते हाई टेंशन की चपेट में डंपर आ गया था, जिससे उसमें आग लग गई।  करंट से चालक भी जल गया है। तत्काल सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकलवा कर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है और फायर ब्रिगेड की मदद से जल रहे डंपर के आग पर काबू पाया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*