जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ड्राइवर की हड़ताल की डर से सुबह ही खुल गया इंडियन आयल डिपो, टैंकर चालक तेल करते रहे लोड, कभी भी हो सकता है हड़ताल ​​​​​​​

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत इंडियन ऑयल डिपो में सोमवार की सुबह 6 बजे से ही टैंकर चालकों ने तेल लोड करने के लिए लाइन में लगे रहे। ​​​​​​​
 

अभी भी नहीं खत्म हुआ है हड़ताल का डर

 इंडियन आयल ने दिखाई सोमवार को अपनी तेजी

 समय से पहले होने लगी डीजल और पेट्रोल की लोडिंग

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत इंडियन ऑयल डिपो में सोमवार की सुबह 6 बजे से ही टैंकर चालकों ने तेल लोड करने के लिए लाइन में लगे रहे। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जो डिपो 8:30 बजे खुलता था वह इतना सुबह कैसे खुल गया। वही स्थानीय लोगों ने बताया डिपो हड़ताल की डर की वजह से सुबह खुल गया। लेकिन हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राइवर किसी दिन हड़ताल कर सकते हैं।

आपको बता दें कि लोकसभा में तीन कानून पास हुए थे इसमें एक हिट एंड रन कानून था,जो सजा में बदलाव किया गया जिसमें कोई भी ड्राइवर एक्सीडेंट करके अगर मौके से भागता है तो ऐसी स्थिति में उसे 10 साल तक की सजा व 7 लाख का जुर्माना का प्रावधान पास किया गया। उसी को लेकर टैंकर चालक 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक अलीनगर स्थित इंडियन आयल डिपो के गेट पर ड्राइवर ने स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन किया था। जिससे कई राज्यों में तेल की किल्लत बढ़ गई थी। जब 2 जनवरी की रात्रि में केंद्र सरकार का वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टों ने भी अपना धरना खत्म कर दिया। 3 जनवरी को सुबह से ही टैंकर चालकों ने तेल लोड करवाने के लिए लाइन में लगे रहे। 


जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार रविवार की शाम अपर जिलाधिकारी अभय पाण्डेय की अध्यक्षता में अलीनगर थाना में बैठक कर जनपद के सभी ट्रांसपोर्ट संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक कर ट्रक ड्राइवर से कॉन्फिडेंस बिल्डिंग बेयर लिया जाए। कहा कि यह प्रावधान अभी स्थगित किया गया है। इसे लागू नहीं किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी भी अफवाह में आने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई अफवाह फैला रहा है तो उसको भी अवगत कराया जाए।

एक ड्राइवर ने अपना नाम न छापने का अपील किया. उनका कहना है कि दिल्ली में जंतर मंतर पर आज भी ड्राइवर का धरना प्रदर्शन जारी है। कहा कि ट्रांसपोर्टों से केंद्र सरकार से वार्ता हुई है न कि ड्राइवर से. उन्होंने कहा कि यह कानून ट्रांसपोर्टों पर नहीं लगेगी जब भी लगेगी तो ड्राइवर पर ही लगेगी। अगर केंद्र सरकार ड्राइवर के लिए लिखित दे तो पूरे भारत में ड्राइवर का धरना प्रदर्शन खत्म हो जाएगा।

अलीनगर स्थित इंडियन ऑयल डिपो के स्थानीय लोगों ने बताया कि जो डिपो 8:30 बजे से टैंकर लोड करने के लिए चालू हुआ करता था।वह ड्राइवर की हड़ताल की डर की वजह से  इंडियन आयल डिपो ने भी सोमवार की सुबह 6 बजे से टैंकर लोड करने लगे। लेकिन केंद्र सरकार ड्राइवर के लिए कानून वापस नहीं लेता है तो ड्राइवर किसी दिन हड़ताल कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*