नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम, शैक्षणिक संस्थानों में दिलाई गई शपथ
जनपद के समस्त कार्यालयों में आयोजन
शैक्षणिक संस्थानों में भी जन जागरूकता अभियान
छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ
चंदौली जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं शासन के निर्देशानुसार आज जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों जैसे स्कूलों, कालेजो और विश्वविद्यालय के छात्रों एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति भारत अभियान (NMBA) के अन्तर्गत मादक पदार्थों के दुरूपयोग को रोकने एवं जन जागरूकता के साथ प्रतिज्ञा दिलाई गई।
जनपद के समस्त कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत प्रतिज्ञा दिलाये जाने के निर्देश सभी अधिकारियों एवं प्राचार्यों व प्रधानाचार्यों को दी गयी थी, जिसके क्रम में जनपद में सभी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में कर्मचारियों व छात्रों द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत प्रतिज्ञा ली गयी।
इसके साथ ही नेशनल इन्टर कालेज सैयदराजा में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें भारत सरकार द्वारा प्रसारित लाईव प्रसारण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी, सदर की उपस्थित में जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य नेशनल इन्टर कालेज सैयदराजा एवं शिक्षण संस्था के सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत प्रतिज्ञा ली गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*