जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दवा व्यापारियों को परेशान कर रहे ड्रग इंस्पेक्टर, मनमानी व तानाशाही के खिलाफ सम्मेलन में उठी आवाज

सभी को इस दौरान बताया गया कि आपको समय और नियम कानून के हिसाब से व्यापार करना होगा। साथ ही दवा व्यापारियों को उनके अधिकार के प्रति भी जागरूक किया गया। ताकि जानकारी के अभाव में कोई उनका शोषण ना कर सके।
 

ड्रग इंस्पेक्टर की तानाशाही के खिलाफ शिकायत

विधायकों के सामने रखी गयी शोषण की समस्या

नेताओं ने ड्रग इंस्पेक्टर को दी जेल भेजने की चेतावनी

चंदौली जिले के मुगलसराय में आज दवा विक्रेता समिति के तत्वावधान में जिला व्यापारी सम्मेलन एवं शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के समस्त दवा व्यापारियों को दवा व्यापार से जुड़े हुए बारीकियों के बारे में बताया गया। इसमें जनपद के अधिकांश दवा व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।

सभी को इस दौरान बताया गया कि आपको समय और नियम कानून के हिसाब से व्यापार करना होगा। साथ ही दवा व्यापारियों को उनके अधिकार के प्रति भी जागरूक किया गया। ताकि जानकारी के अभाव में कोई उनका शोषण ना कर सके। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर की तानाशाही और मनमाने शोषण से जिले के दवा व्यापारी काफी असहज महसूस कर रहे हैं और ड्रग इंस्पेक्टर के प्रति दवा व्यापारियों में काफी आक्रोश भी है।

drug inspector complains

दवा व्यापारियों ने इसकी शिकायत अपने प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह से की  और भाजपा मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल और चकिया के विधायक कैलाश आचार्य से की, जिसपर उनकी तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि हर हाल में हम और हमारी सरकार दवा व्यापारियों के साथ है। हम किसी भी कीमत पर व्यापारियों का शोषण नहीं होने देंगे। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी सचेत हो जाएं, नहीं तो उनको जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता।

drug inspector complains

वहीं प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह जी ने कहा कि यह संगठन आपका है। यह संगठन हमेशा आपके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहा है और लड़ते रहेगा। वहीं उन्होंने चंदौली जिलाध्यक्ष और महामंत्री नवनीत सिंह सहित तमाम पदाधिकारियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई जनपदों से पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया और सब ने अपनी बातों के माध्यम से दवा व्यापारियों का ज्ञानवर्धन किया। साथ ही संगठन को भी और मजबूत बनाने बनाने पर विचार विमर्श किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*