खाकी वर्दी पर चढ़ा शराब का नशा, ऐसी हरकत करने वाले सिपाही से बेखबर हैं सीओ साहब
आप इस सिपाही को क्या कहेंगे
शराबियों के खिलाफ पुलिस चला रही है अभियान
वर्दी में शराब पीकर सिपाही कर रहा ऐसी हरकत
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के फरमान के बाद हर दिन पुलिस के लोग शराब पीने वाले लोगों पर पैनी नजर रखते हैं और शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं, लेकिन मंगलवार को एक खाकी वर्दी धारी पुलिस के सिपाही ने ऐसी हरकत करते हुए पुलिस महकमे को चुनौती देने की कोशिश की, जिस धानापुर के थाना प्रभारी एक्टिव होकर उसे होश में लाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन सकलडीहा के पुलिस क्षेत्राधिकारी ऐसी खबर से अनजान बने रहे।
चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के कस्बा में मंगलवार को खाकी वर्दी धारी इस कदर शराब पिया कि वह अपनी सुध-बुध खोकर बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे वर्दी में गिरा पड़ा रहा। आस पास के लोग देखकर स्थानीय थानाध्यक्ष को सूचित किया, जिस पर मौके पर पहुंचकर धानापुर थानाध्यक्ष ने उसे होश में लाने की कोशिश किया, पुलिस की वर्दी पर UPP लिखा था और नेम प्लेट भी नहीं था और होश में नहीं आने से पहचान भी नहीं हो पा रही थी।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के कस्बा में मंगलवार को एक वर्दीधारी इस कदर शराब का नशा चढ़ाया था कि बेहोशी हालत में सड़क के किनारे चबूतरा पर पड़ा रहा। आसपास के लोगों ने देखकर धानापुर थाना अध्यक्ष को सूचित किया। थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर नशे में चूर व्यक्ति को होश में लाने के प्रयास में जुटे रहे, लेकिन वह व्यक्ति अपने आप को कुछ भी बताने में सक्षम नहीं हो पा रहा था। नशे में चूर व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस का बिल्ला लगा रखा था और खाकी वर्दी में पड़ा हुआ था। उसके वर्दी पर प्लेट भी गायब था। आसपास के लोगों ने थाना क्षेत्र के ही किसी गांव का निवासी बताया, लेकिन पूरी तरह से सही जानकारी नहीं मिल पाई। थानाध्यक्ष उसे उठाकर सुरक्षित स्थान में रखकर उसके पहचान करने में जुटे रहे।
हालांकि इस संबंध में धानापुर थानाध्यक्ष से टेलीफोन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई। जबकि क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज ने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। कोई ऐसा शराबी पुलिसकर्मी हमारे क्षेत्र के थाने में तैनात नहीं है। किसी और जिले का होगा। उसकी पहचान की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*