पुलिस की मेहनत से धनतेरस के दिन कई लोगों को हुआ शुभ-लाभ, मिले 125 मोबाइल फोन
संबंधित लोगों को सौंपे जा रहे खोजे गए फोन
धनतेरस के दिन पुलिस ने दिया तोहफा
जनपदवासियों को मिली धनतेरस की सौगात
चंदौली जिले की पुलिस त्योहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहकर ड्यूटी पर मुस्तैद खाकी के जवान लोगों में खुशियां बांटने की कोशिश कर रही है। जिले की पुलिस की इसी नेक व शुभ मेहनत ने नागरिकों को धनतेरस के दिन कई लापता मोबाइल फोन खोजकर धनतेरस का गिफ्ट दिया है।
चंदौली पुलिस ने जिले भर में विभिन्न जगहों से गिरे या खोए 125 मोबाइल बरामद करके संबंधित लोगों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन बरामद मोबाइल फोन को चन्दौली पुलिस द्वारा उनके असली हकदारों को सुपुर्द किया गया है। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख 75 हजार रूपये बतायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनसुनवाई में और थानों में मिले प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच के विभिन्न शाखा क्रमशः स्वाट, सर्विलांस सेल की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में गठित टीम के अथक प्रयास से कुल 125 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल सेट बरामद करने में सफलता पायी है, जो विभिन्न कम्पनियों के हैं। इनकी कीमती लगभग 18 लाख 75 हजार रूपये बतायी जा रही है।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक व समस्त अधिकारीगण व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को सहृदय धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा गया कि खाकी की मेहनत से हमारा त्योहार खुशी से जगमग हो गया और वास्तव में हमें पुलिस ने धनतेरस पर शुभलाभ कराया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*