जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हनीमून मनाने के पहले ही दुल्हन ले दूल्हे को लूटा, 60 हजार नगदी के साथ आभूषण लेकर हुई फरार

पीड़ित ने बताया कि एक रिश्तेदार के माध्यम से चंदौली के संदीप से बातचीत हुई, उसने यहां लड़की से शादी करने की बात किया। उसके एवज में उसने डेढ़ से दो लाख रुपए भी लिया था।
 

चंदौली में एक्टिव है शादी के नाम पर लूटने वाला गैंग

इसके भी पहले आ चुके हैं कई तरह के मामले

शादी के नाम पर दूल्हे को लूटता है गैंग

चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित सदर थाने पर एक पीड़ित दूल्हा शादी के बाद दुल्हन को नगदी व आभूषण लेकर भागने की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदायूं जनपद का निवासी राजवीर अपने रिश्तेदारों के साथ चंदौली जिला मुख्यालय स्थित मौनी बाबा के मंदिर में एक लड़की के साथ शादी रचा कर उसे घर ले जाने की फिराक में था, कि दुल्हन ने ही उसे गच्चा देकर बाथरूम होने का बहाना करके 60 हजार नगदी के साथ सोने का आभूषण लेकर फरार हो गई।

Dulhan looted Dulha

इस घटना में पूरा गैंग बताया जा रहा है जिसमें चार लोगो के शामिल होने की बात कही जा रही है। ये लोग शादी कराने के बहाने लोगों को फंसा कर अपना शिकार बनाते हैं।

 पीड़ित ने बताया कि एक रिश्तेदार के माध्यम से चंदौली के संदीप से बातचीत हुई, उसने यहां लड़की से शादी करने की बात किया। उसके एवज में उसने डेढ़ से दो लाख रुपए भी लिया था।

Dulhan looted Dulha
पीड़ित में यह भी बताया कि इसमें कुल चार लोग शामिल हैं, जिनके नाम संदीप,राजू,चीकू और एक सुनीता नाम की महिला भी शामिल है। पहले दूल्हे के परिजनों सहित रिश्तेदारों को जिला मुख्यालय के कचहरी के सामने लड़की दिखाई गई। उसके बाद एक गांव में ले जाकर बीस हजार रुपए की खरीदारी भी कराई गई और बुधवार को मौनी बाबा के मंदिर में शादी होने के बाद लड़की 60,000 नगदी और सोने के आभूषण लेकर गाड़ी से बाथरूम जाने का बहाना करके फरार हो गई ।

Dulhan looted Dulha

पीड़ित जिला मुख्यालय स्थित सदर कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और आरोप लग रहे हैं कि इसमें पूरा गैंग शामिल है, जो की बाहरी लोगों से पैसा लेकर फर्जी शादी का झांसा देकर लूटने का काम कर रहा है। पुलिस तेरी लेकर मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस की रडार में चार लोग  है। उनको खोजने में जुटी हुई है।

Dulhan looted Dulha

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*