जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की मेहनत लाई रंग, जल्द ही जनपद का पुलिस कार्यालय होगा ई ऑफिस

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शासन के मंशा के अनुरूप जनपद की पुलिसिंग व्यवस्था को सुचार रूप से संचालित करने के लिए इस समय जोर-जोर से ई ऑफिस के कार्यों को पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है।
 

ई ऑफिस की कार्यवाही में नंबर एक पर चल रहा है अलीनगर

चंदौली तथा इलिया, ई-ऑफिस के कार्य में पीछे चल रहा है चकरघट्टा

नौगढ़ तथा कंदवा, अन्य थानों के कार्यों में भी लायी जा रही है तेजी

पेपरलेस हो जाएगा पुलिस का सारा कामकाज

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शासन के मंशा के अनुरूप जनपद की पुलिसिंग व्यवस्था को सुचार रूप से संचालित करने के लिए इस समय जोर-जोर से ई ऑफिस के कार्यों को पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जल्द ही जनपद की पुलिस ऑफिस, पुलिस लाइन के साथ-साथ अन्य कार्यालय को भी पुलिस विभाग से संबंधित अन्य कार्यालयों ई ऑफिस से जोड़ दिया जाएगा।
 


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेपर लेस कार्यालय करने की जो व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है उसके अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा भी अपने जनपद के सभी कार्यालय को ई ऑफिस के माध्यम से संचालित करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत जिले के पुलिस अधीक्षक के आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद के 16 थाने धानापुर , कंदवा ,सकलडीहा ,बलुआ, धीना, सैयदराजा, चंदौली, अलीनगर ,मुगलसराय, बबुरी, चकिया, शहाबगंज , इलिया, चकरघट्टा , नौगढ़ के साथ महिला थाना को ई ऑफिस के अंतर्गत संचालित करने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
 

जनपद के 5 क्षेत्राधिकारी कार्यालय  सदर, डीडीयू नगर, चकिया, सकलडीहा तथा नौगढ़ पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय को ई ऑफिस से संचालित करने का कार्य किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत थानों में बरामद एवं लावारिस वस्तुओं को भी ऑनलाइन कर क्यूआर के माध्यम से ई ऑफिस के अंतर्गत जोड़ने की कार्यवाही तेज की जा रही है । जिसके अंतर्गत जनपद के तीन थाने अलीनगर चंदौली तथा इलिया थाना क्यूआर कोड   जनरेट करने तथा ई ऑफिस के कार्य को पूर्ण करने में नंबर एक के स्थान पर हैं ।


वहीं नौगढ़, चकरघट्टा तथा कंदवा थाना क्यूआर (QR)जनरेट करने तथा ई  ऑफिस के कार्य में पीछे चल रहा है । वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी को तथा क्षेत्र अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद के पुलिस विभाग के संबंधित सारे कार्यायलयों को ई ऑफिस के माध्यम से जोड़ा जाएगा जिसका कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।
 


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा के अनुरूप जनपद में पुलिस विभाग को ई ऑफिस के माध्यम से संचालित किया जाएगा और थानों में बरामद लावारिस एवं मुक़दमाती  वस्तुओं को भी ऑनलाइन कर क्यूआर कोड के माध्यम से जनरेट कर उससे संबंधित मामलों को इसमें अपडेट कर दिया जाएगा । जिसकी  जानकारी क्यूआर सर्च कर उसे मामले की  सारी जानकारी प्राप्त की जाएगी। सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जल्द ही उच्च अधिकारियों के द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा। 


अब देखना है कि पुलिस विभाग ई ऑफिस के जुड़ने के बाद जनपद में लोगों को बेहतर सुविधा किस तरह प्रदान करता है और यह व्यवस्था जिले में कितना प्रभावशाली होती है।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*