अच्छे खिलाड़ियों के लिए योजना, एकलव्य खेल प्रोत्साहन का उठाएं लाभ
आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए मौका
एकलव्य खेल प्रोत्साहन राशि में मिलेंगे 25 हजार रुपये
जानिए क्या है इसका नियम
चंदौली जिले में आर्थिक रूप से कमजोर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए खेल विभाग की ओर से एकलव्य खेल प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये देने के लिए आवेदन मांगे गए है।
जिले का कोई भी राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी खेल विभाग में आवेदन कर आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता है। जनवरी 2023 से मार्च 2024 के बीच राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता के साथ ही छठे स्थान तक के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।
इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि खेल विभाग की ओर से प्रतिवर्ष खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए प्रति खिलाड़ी 25 हजार की धनराशि दी जाती है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कभी भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते तत्कालीन राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होना अनिवार्य है। जिले के तीन खिलाड़ियों को कोष से पैसा मिला है। इनमें कुश्ती के दो और एथलेटिक्स की एक महिला खिलाड़ी हैं। इनको एकलव्य क्रीड़ा कोष के तहत 25-25 हजार मिलेंगे।
राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बिछियां स्थित विकास भवन के खेल विभाग कार्यालय में कभी भी आकर आवेदन कर सकते है। जिला क्रीड़ा अधिकरी ने बताया कि पिछले साल कुश्ती के दो खिलाड़ी चंदन और चंदीप और एथलीट सुमन सिंह को एकलव्य क्रीड़ा कोष से 25-25 हजार रुपये मिले थे। उसका उपयोग खेल प्रशिक्षक की फीस के लिए किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*