जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुदर्शन सिंह का चुनाव निशान बदला, जानिए क्या थी वजह

पहले पर निर्दल प्रत्याशी सुदर्शन सिंह को ताला चाबी आवंटित किया गया था  वही दूसरे प्रत्याशी विवेक को चुनाव निशान तराजू मिलने के बाद रिटर्निंग अफसर का फोन आया तो दोनों प्रत्याशियों में हड़कंप मच गई ।
 

चंदौली जिले में  नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान नगर पंचायत चंदौली के प्रत्याशियों को गड़बड़ चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाने के कारण प्रत्याशियों द्वारा रिटर्निंग अफसर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।

election symbol changed

जिसमें 2 प्रत्याशियों के चुनाव निशान गलत आमंत्रित हो गया था। वही बाद में रिटर्निंग अफसर द्वारा दोनों प्रत्याशियों को पुनः दूसरा चुनाव निशान आवंटित  किया गया।

बता दें कि नगर पंचायत चंदौली के चेयरमैन के प्रत्याशी के चुनाव के चिन्हों का आवंटन सुबह से शुरू हो गया और सारे प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह लेकर घर चले गए उसके बाद शाम को 4:00 शाम को रिटर्निंग अफसर नगर पंचायत चंदौली का फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि आप लोगों का चुनाव चिन्ह गलत आवंटन हो गया है।

election symbol changed

पहले पर निर्दल प्रत्याशी सुदर्शन सिंह को ताला चाबी आवंटित किया गया था  वही दूसरे प्रत्याशी विवेक को चुनाव निशान तराजू मिलने के बाद रिटर्निंग अफसर का फोन आया तो दोनों प्रत्याशियों में हड़कंप मच गई ।
वही प्रत्याशियों ने आनन-फानन में रिटर्निंग अफसर के कार्यालय में पहुंच गए और आरोप लगाते हुए कहने लगे कि यह विपक्षियों के चाल है जिसके कारण हमारे चुनाव निशान को बदला जा रहा है और हम लोगों द्वारा अपने पोस्टर छापने  के लिए ऑर्डर दे दिया गया है। जिसका नुकसान कौन भरेगा। लेकिन किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर रिटर्निंग अफसर द्वारा दोनों प्रत्याशियों को पुनः दूसरा चुनाव चिन्ह आवंटित करने का कार्य किया गया ।जिसमें सुदर्शन सिंह को  सितारा तथा विवेक को लड़का लड़की चुनाव चिन्ह देने का कार्य किया गया ।


इस दौरान निर्दल प्रत्याशी सुदर्शन सिंह ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय से गलत चुनाव निशान आवंटन कर दिया गया था जो कि रिटर्निंग अफसर ने बताया कि जो ताला चाबी चुनाव चिन्ह है वह सभासद का था इसलिए उसे बदल कर अब सितारा किया गया है । अब हमारा चुनाव निशान सितारा हो गया है ।

वही इस संबंध में रिटर्निंग अफसर दिग्विजय प्रताप सिंह से ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय से गलत चुनाव चिन्ह आ जाने के कारण मानवीय भूल से दो निर्दल प्रत्याशियों की गलत चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया था क्योंकि यह दोनों चुनाव चिन्ह सदस्य के प्रत्याशियों के लिए था । जब कंप्यूटर में फील्डिंग की जा रही थी तब पता चला कि गलत चुनाव निशान आवंटित हो गया है जिसे तुरंत सुधार कर दोनों प्रत्याशियों के चुनाव निशान बदलकर उन्हें  सितारा व लड़का–लड़की दे दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*