5 वर्ष में साढ़े 8 हजार लोगों पर मुकदमा, ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है बिजली विभाग का थाना
वर्ष 2019 में बना था बिजली विभाग का थाना
सकलडीहा विद्युत उपकेंद्र के पास बैठते हैं अधिकारी
बिजली थाने की ओर से चलाया जाता है अभियान
चंदौली जिले की सकलडीहा में जब से बिजली विभाग ने अपना पुलिस स्टेशन खोला है, तब से वहां पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। 5 सालों के भीतर बिजली विभाग के पुलिस थाने में साढ़े 8 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गई है। इन 5 सालों में सबसे अधिक मुकदमे 2023 में दर्ज किए गए हैं। साथ ही साथ ओटीएस योजना में भी कई लोगों को लाभ देकर बिजली विभाग की आर्थिक स्थिति सुधारने की कोशिश की गई।
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में शासन की ओर से बिजली की चोरी रोकने के लिए वर्ष 2019 में सकलडीहा विद्युत उपकेंद्र के समीप विद्युत थाना खोला गया था। पिछले पांच वर्षों में बिजली चोरी सहित अन्य मामले में कुल 8680 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके बिजली चोरी रोकने तथा बकाया भुगतान कराने की कोशिश की गयी। इस दौरान ओटीएस स्कीम लाभ लेने से 2800 लोगों को मुकदमे से राहत मिली।
जिले में बिजली वितरण के तीन उपखंड सदर मुख्यालय, पीडीडीयू नगर और सकलडीहा में संचालित है। इसके तहत जिले भर में धारा 138 विद्युत बकाया और धारा 135 विद्युत चोरी के तहत कुल 8680 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 में 395 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। 2020 में 1029 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। 2021 में 1135 लोगों पर मुकदमा हुआ। 2022 में 1911 और 2023 में 2186 व 2024 में मार्च महीने तक केवल 195 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस संबंध में विद्युत थाना प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि शासन की ओर से ओटीएस योजना के तहत करीब 2800 लोगों ने लाभ लिया है। साथ ही बिजली चोरी के मामलों में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*