उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर में बिजली विभाग ने वसूले 4 लाख 76 हजार रुपये
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के विभिन्न उपकेंद्रों पर उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पड़ाव, चंदासी, सैयदराजा, बिलारीडीह, नौगढ़ व सकलडीहा में कैंप लगाया गया । कैंपों में कुल 137 लोगों के आवेदन आए जिनमें 124 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शेष समस्याओं का समाधान सोमवार को कर दिया जाएगा। इस दौरान विभाग ने चार लाख 76 हजार रुपये राजस्व भी वसूला।
बताते चलें कि एमडी के निर्देश पर अधिशासी अभियंताओं की देखरेख में आयोजित शिविरों में उमसभरी गर्मी के बावजूद सुबह से ही उपभोक्ताओं की भीड़ जुटने लगी थी। सकलडीहा उपकेंद्र पर एक्सईएन आशीष कुमार सिंह की देखरेख में लगे शिविर में कुल 57 लोगों ने विभिन्न समस्याओं से जुड़े आवेदन दिए। इनमें 52 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वहीं पांच को सोमवार को निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा शिविर में बिजली के बकाए बिल का 92 हजार रुपया भी वसूला गया।
मुगलसराय उपखंड के एक्सईएन प्रवीन कुमार सिंह की देखरेख में पड़ाव व चंदासी उपकेंद्र पर लगे शिविर में आए 30 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं उपभोक्ताओं से बिजली का तीन लाख रुपये का बकाया बिल भी जमा कराया गया।
इसके अलावा चंदौली में एक्सईएन अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में लगे कैंप में कुल 50 आवेदन आए जिनमें 42 का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं 84 हजार रुपये बिजली का बकाया बिल वसूला गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*