जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिस जहाज से आ रहे थे सांसदजी, इंजन में खराबी होने पर हुयी इमरजेंसी लैंडिंग

चंदौली जिले के सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय इंडिगो के जिस विमान से दिल्ली से वाराणसी के लिए आने वाले थे उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
 

लखनऊ में इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से वाराणसी आ रहा था जहाज

उसी जहाज में आ रहे थे चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय

चंदौली जिले के सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय इंडिगो के जिस विमान से दिल्ली से वाराणसी के लिए आने वाले थे उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस विमान से वह दिल्ली से वाराणसी के लिए आ रहे थे, लेकिन विमान में गड़बड़ी हो जाने के कारण बुधवार की शाम उसे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि इंडिगो के विमान संख्या 6ई 7741 को लखनऊ से वाराणसी के लिए जाना था। विमान को शाम 6:20 पर दिल्ली से उड़ान भरनी थी, हालांकि विमान 20 मिनट देरी से वाराणसी के लिए रवाना हुआ।  वाराणसी पहुंचने के पहले ही विमान के इंजन के कुछ आवाज आने लगी तो इसके बाद पायलट ने तत्काल लखनऊ एयरपोर्ट से संपर्क किया। इसके बाद उसे वहां मंजूरी मिलने पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग लखनऊ में करा दी गई।

 इसी विमान में चंदौली जिले के सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र पांडे यात्रा कर रहे थे। हालांकि इसमें सारी यात्री सुरक्षित हैं। सांसद को चंदौली जिले में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बुधवार को वाराणसी आना था। इसके बाद गुरुवार को उनको चंदौली जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेने की जानकारी पार्टी के लोगों के द्वारा दी गयी थी। विमान में खराबी होने के कारण उन्हें बाय रोड बाई रोड वाराणसी आना पड़ा और वाराणसी में ही रात्रि विश्राम कर वह आज पूर्व के कार्यक्रम में समलित होगे। इसकी जानकारी होली भाजपा मीडिया प्रभारी शिवराज सिंह ने दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*