जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिलेश यादव की रैली के पहले पुलिस अलर्ट, जारी किया है नया ट्रैफिक प्लान

पार्टी के द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार वह गाजीपुर जिले से 2 बजे चंदौली जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे और 1 घंटे की जनसभा के बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।
 

जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक मैदान पर आ रहे अखिलेश यादव

सपा प्रत्याशी के लिए विशाल जनसभा करेंगे संबोधित

जिला पुलिस ने तैयार किया है नया ट्रैफिक प्लान

जानिए क्या है प्रोटोकॉल

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम तय हो गया है और वह दोपहर 2 बजे चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक मैदान पर एक विशाल जनसभा को संबंधित करेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए अखिलेश यादव की चुनावी रैली की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।

पार्टी के द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार वह गाजीपुर जिले से 2 बजे चंदौली जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे और 1 घंटे की जनसभा के बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

चंदौली जिले की पुलिस महकमे ने जनसभा को देखते हुए 27 मई को रोड डाइवर्जन के साथ साथ ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। साथ ही साथ कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध हुए लगाए हैं, ताकि आने जाने वाले लोगों को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना न करना पड़े।

चंदौली पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया है कि दिनांक 27 मई 2024 को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन व जनसभा का कार्यक्रम पालीटेक्निक ग्राउन्ड में प्रस्तावित है, जिसमें यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत निम्नलिखित स्थानों पर रूट डायवर्जन और बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए प्रातः 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक इन रास्तों पर प्रतिबंध रहेगा।

1-चहनिया चौराहा- यहां पर जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर समस्त प्रकार के भारी वाहनों को चन्दौली की तरफ न आकर उन्हें धानापुर व वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
2- सकलडीहा सघन तिराहा- यहां पर जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर समस्त प्रकार के भारी वाहनों को चन्दौली की तरफ न आकर डेढावल चौकी की तरफ से धानापुर डायवर्ट किया जायेगा।
3-सकलडीहा अलीनगर तिराहा- यहां पर जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर चन्दौली की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को अलीनगर की तरफ से अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।

4- बसारिकपुर तिराहा- जनसभा में जाने वाले वाहनों को छोडकर समस्त वाहनों को बसारिकपुर नहर से बिछिया मोड़  NH-19  की तरफ से अपने गंतव्य को भेजा जायेगा।

5- पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल- जनसभा में जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त समस्त वाहनों को NH-19 से अलीनगर व सैयदराजा की तरफ  को भेजा जायेगा।

6- पुलिसलाइन गेट- जनसभा में जाने वाले वाहनों को NH-19 (हाईवे) चंदौली मझवार स्टेशन के तरफ से भेजा जायेगा तथा अन्य समस्त वाहनों को NH-19 से सैयदराजा की तरफ भेजा जायेगा।

7- डाईवर्जन पावर हाऊस अंडरपास-  जनसभा में जाने वाले वाहनों को चंदौली मझवार स्टेशन के तरफ से भेजा जायेगा तथा अन्य समस्त वाहनों को पुलिस लाइन गेट से NH-19 पर चढाकर सैयदराजा की तरफ भेजा जायेगा।

8- बिछिया तिराहा (NH-19 कट)- किसी भी प्रकार के वाहन को बिछिया कट से पुलिस कार्यालय की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। यह मार्ग केवल कैली रोड से आने वाले वाहनों के लिए रहेगा।

9- चंदौली मझवार स्टेशन कट-  नवनिर्मित पुल की तरफ जनसभा में जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं भेजा जायेगा।

अतः सभी आम जनमानस से अनुरोध किया जाता है कि डाईवर्जन प्लान के अनुसार यात्रा करें और चंदौली पुलिस का सहयोग करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*