जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फेल हो गयी DM मैडम की स्काई ग्लास ब्रिज परियोजना, वन विभाग ने लगायी आपत्ति

चंदौली जिले की पूर्व जिलाधिकारी ईशा दुहन के ड्रीम प्रोजेक्ट को वन विभाग ने ठेंगा दिखा दिया है। इतनी लंबी चौड़ी कवायद के बाद वन विभाग के मुख्यालय ने  राजदरी जलप्रपात के समग्र विकास के लिए बनाए जाने वाले स्काई ग्लास ब्रिज परियोजना को कैंसिल कर दिया है 
 

वन विभाग से नहीं मिली मंजूरी

स्काई ग्लास ब्रिज परियोजना हुई निरस्त

अब नए सिरे से बनेगा कोई और प्लान

ये था पूर्व जिलाधिकारी ईशा दुहन के ड्रीम प्रोजेक्ट

चंदौली जिले की पूर्व जिलाधिकारी ईशा दुहन के ड्रीम प्रोजेक्ट को वन विभाग ने ठेंगा दिखा दिया है। इतनी लंबी चौड़ी कवायद के बाद वन विभाग के मुख्यालय ने  राजदरी जलप्रपात के समग्र विकास के लिए बनाए जाने वाले स्काई ग्लास ब्रिज परियोजना को कैंसिल कर दिया है और इसके पीछे  वन नियमों व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के नियमें के खिलाफ माना है। अब इसकी जगह कोई और वैकल्पिक प्लान बनाया जाएगा। 

 

आपको बता दें कि पूर्व जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर दो करोड़ रुपये के प्रस्ताव को वन विभाग मुख्यालय को भेजा गया था। प्रस्ताव में राजदरों के पास ईको हॉट, इलेक्ट्रिक झूले, ईको शॉप, पानी सप्लाई और एडवेंचर गेम के साथ कई प्रस्ताव शामिल थे। अब इसे फिर से तैयार करने की योजना है। प्रकृति के गोद में बसे जिले के सुप्रसिद्ध राजदरी जलप्रपात को पर्यटकों के सुविधाओं और आकर्षण के लिए डीएम ने वन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था। 

 

वन विभाग ने पांच वास्तुकारों को मदद से दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कराया था, जिसे वाइल्ड लाफ सेंचुरी होने के कारण निदेशालय को ओर से परियोजना को निरस्त कर दिया गया है। 

sky glass bridge project failed

प्रभागीय वनाधिकारी रणधीर मिश्र ने बताया कि पर्यटन विभाग के सहयोग से करीब 2 करोड़ रुपये को लागत से राजदरी जलप्रपात के सौंदर्य और आकर्षण को बढ़ाने के लिए ईको हॉट, इलेक्ट्रिक झूले, इंको शॉप, फब्बारे, पानी सप्लाई और एडवेंचर गेम सहित कई निर्माण कार्य किया जाना था, लेकिन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मानकों पर प्रस्ताव खरा नहीं उत्तर पाया है, इसलिए इसकी मंजूरी नहीं मिल पाई है। 


वनाधिकारी ने बताया कि जल्द हो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मानकों के आधार पर नया प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, ताकि वन क्षेत्र में उसको नए सिरे से लागू किया जा सके। इस इलाके में पर्यटन को बढ़ाने के लिए अब कोई नए तरीके का प्लान बनाया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*