जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व विधायक मनोज सिंह का सुशील सिंह को खुला चैलेंज, सैयदराजा में दिखा दें 17वीं पंप कैनाल..छोड़ दूंगा राजनीति

सपा के पूर्व विधायक के सवाल पर सुशील सिंह ने कहा था कि उनके काम के मुकाबले अगर चार आने के बराबर काम किए होंगे तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
 

भाजपा विधायक सुशील सिंह पर मनोज सिंह का पलटवार

ठेकेदारों को पालने के लिए लाते हैं लंबा चौड़ा बजट

34 करोड़ खर्च करके किसानों को नहीं दिलवा सके फायदा

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के सोगाई में सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह W द्वारा अपने द्वारा बनवायी गयी पंप कैनाल को दिखाते हुए सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह को चुनौती दी गयी है और कहा गया कि यदि सैयदराजा विधानसभा इलाके में 17वां पंप कैनाल दिखा देंगे तो वे भी राजनीति से संन्यास लेकर धोती कुर्ता पहनना छोड़ दूंगा।

बता दें कि सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा भाजपा के 8 साल बेमिसाल के गुणगान को सुनने के बाद  आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सपा के पूर्व विधायक के सवाल पर सुशील सिंह ने कहा था कि उनके काम के मुकाबले अगर चार आने के बराबर काम किए होंगे तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। इसके बाद दोनों नेताओं में विकास कार्यों को लेकर राजनीति होनी तय थी और अब सपा सरकार के समय किए गए काम को गिनाने व भाजपा के विकास कार्य पर आइना दिखाने के लिए मनोज सिंह मैदान में कूद गए हैं।

ex mla manoj singh

आज सोगाईं गांव में सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह व द्वारा यह कहा गया कि वर्तमान समय के विधायक सुशील सिंह द्वारा यदि कोई नयी पंप कैनाल बनवायी गयी हो तो उसकी सूची दें और जनता को दिखाएं, तो वह खुद राजनीति छोड़ देंगे। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में कोई नया पंप कैनाल 8 सालों में नहीं बनाया गया और न ही पुराने को ठीक तरीके से चलाने के लिए मदद की गयी, जिससे किसानों को इसका सही तरीके से लाभ नहीं मिल पा रहा है।

34 करोड़ में ज्यादा पैसा ठेकेदारों की जेब में
पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि उनको भी सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 8 साल हो चुके हैं तथा चंदौली जनपद में चौथी बार विधायक बन चुके हैं। अपने 4 बार की विधायकी और 8 साल की डबल इंजन की सरकार में एक भी पंप कैनाल का शिलान्यास व लोकार्पण क्यों नहीं कर पाए। वह केवल पुरानी पंप कैनालों की लाइनिंग के लिए 34 करोड़ खर्च करने का दावा इसलिए कर रहे हैं कि उससे उनके ठेकेदार पल रहे हैं, किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा है।  

ex mla manoj singh

दम हो तो दिखा दें 17वीं कैनाल
पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि सुशील सिंह ने यह भी कहा था कि उनके मुकाबले 25% कार्य दिखा दें तो उसी का जवाब दे रहा हूं और पूछ रहा हूं कि पंडित कमलापति त्रिपाठी ने सैयदराजा विधानसभा में 12 पंप कैनाल लगवायी थी और उसके 35 साल बाद मैने 4 पंप कैनाल लगवायी है। इस तरह से विधानसभा में कुल 16 पंप कैनालें हैं। यदि सुशील सिंह विधायक पंप कैनाल बनवाने का कोई काम किया है तो सामने आकर चुनौती स्वीकार करें। अपना पंप कैनाल दिखाएं।

सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने यह भी कहा कि सुशील सिंह ने जो कार्य किया है, वह केवल ठेकेदारों के हित को ध्यान में रखकर किया है और कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, जो लाइनिंग उनके समय में 50 लाख में हो गयी उसके लिए करोड़ों खर्च हो रहे हैं और पुराने काम को ही नया करके दिखाने की कोशिश की जा रही है।

ex mla manoj singh

सोगाईं को क्यों नहीं दिलवा पाए  400 केवी का ट्रांसफॉर्मर
पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि सोगाईं गांव के लोग 400 केवी का ट्रांसफॉर्मर 8 साल से मांग रहे हैं, लेकिन विधायक जी नहीं दिलवा पा रहे हैं, क्योंकि उसमें कमीशन नहीं मिल पाएगा। 9 लाख रूपए खर्च करके यहां के लोगों को भरपूर पानी दिया जा सकता है, लेकिन ठेकेदारों का ख्याल रखने में विधायक जी ट्रांसफार्मर देने की बात को दरकिनार कर गए।  

इन 4 गांवों में भी बनवाने का प्लान
पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि वह 4 के अलावा 4 और पंप कैनाल बनवाना चाह रहे हैं, जिसमें कवलपुरा, कुशहां-सलेमपुर, चारी छावनी और कुआं गांव शामिल है। वह जब भी विधायक बनेंगे तो इन गांवों पंप कैनाल जरूर लगवाने की भरपूर कोशिश करेंगे।

अब देखना है कि इस विरोधी राजनीति की कहानी किस करवच बैठती है और कौन सा नेता राजनीति छोड़ने या दूसरे को ललकराने के लिए आगे आता है। या दोनों लोग केवल जनता के सामने बातें करके अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub