मुगलसराय की पूर्व विधायक को राज्यसभा, साधना सिंह को मिला राज्यसभा का टिकट
चंदौली जिले की पूर्व विधायक को बड़ा तोहफा
साधना सिंह बनेंगी राज्यसभा सांसद
धैर्य रखने का पार्टी ने दिया इनाम
हालांकि साधना से 2022 के विधानसभा चुनाव में मुगलसराय सीट से टिकट कटने के बाद से पार्टी में काफी हासिए पर बताई जा रही थीं, लेकिन उन्होंने अपनी राजनीतिक कार्य कुशलता और पकड़ के दम पर आला कमान से राज्यसभा का टिकट पाकर अपने दमदारी का एहसास जनपद के नेताओं को करा दिया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की 7 सीटों के लिए घोषित किए गए राजनेताओं में डॉ. आरपीएन सिंह, डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ. संगीता बलवंत और नवीन जैन के साथ पूर्व विधायक साधना सिंह को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया गया है।
बताया जा रहा है कि इन सभी नेताओं का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय बताया जा रहा है। टिकट की घोषणा के बाद से पार्टी के नेताओं के द्वारा बधाई दी जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*