जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

'मेरे ही प्रयासों का फल है कोर्ट शिलान्यास' : डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने भी किया अपनी ओर से दावा, बताई अनुपस्थिति की असली वजह

चंदौली कोर्ट शिलान्यास समारोह से दूरी बनाने पर पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अनुपस्थिति का कारण दिल्ली में महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक बताया और इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट को अपने कार्यकाल के प्रयासों का परिणाम करार दिया।

 
 

संगठनात्मक कार्यों के चलते जाना पड़ा दिल्ली

कोर्ट परिसर को बताया अपने प्रयासों की देन

तकनीकी अड़चनों की वजह से हुई देरी

मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश को दी शुभकामनाएं

चंदौली के विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई

चंदौली जिला मुख्यालय पर आयोजित भव्य 'एकीकृत न्यायालय परिसर' के शिलान्यास कार्यक्रम में अपनी गैरमौजूदगी पर उठ रहे सवालों के बीच पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी अनुपस्थिति का कारण किसी भी प्रकार की उपेक्षा या दूरी नहीं, बल्कि संगठन के अत्यंत महत्वपूर्ण और पूर्व निर्धारित कार्य थे। उन्होंने बताया कि उन्हें संगठनात्मक दायित्वों के चलते दिल्ली और मुंबई जाना पड़ा, जिस कारण वे इस ऐतिहासिक पल का गवाह प्रत्यक्ष रूप से नहीं बन सके।

'मेरे प्रयासों का ही परिणाम है आज का शिलान्यास' – डॉ. पांडेय 
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने इस दौरान एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज जो भव्य न्यायालय परिसर का शिलान्यास हुआ है, वह उनके द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों की ही परिणति है। उन्होंने जानकारी दी कि अपने सांसद कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिला न्यायालय भवन के निर्माण के लिए हर स्तर पर पत्राचार और पैरवी की थी। डॉ. पांडेय ने कहा, "उस समय कुछ न्यायिक और तकनीकी अड़चनों के कारण यह कार्य धरातल पर नहीं उतर सका था, अन्यथा यह शिलान्यास मेरे ही कार्यकाल के दौरान संपन्न हो गया होता।"

न्यायिक नेतृत्व और मुख्यमंत्री का जताया आभार 
भले ही पूर्व सांसद कार्यक्रम में शारीरिक रूप से मौजूद नहीं रहे, लेकिन उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत, उच्चतम न्यायालय के अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हृदय से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह नया परिसर चंदौली की न्यायिक व्यवस्था को आधुनिक बनाएगा और आम जनता को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।

चंदौली के विकास के लिए निरंतर योगदान का संकल्प
 विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों और जनमानस में उठ रही चर्चाओं के बीच डॉ. पांडेय ने आश्वस्त किया कि चंदौली का विकास उनके लिए हमेशा प्राथमिकता रहा है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी जनपद के हित और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि वह दूर रहकर भी इस ऐतिहासिक कदम से बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*