जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोहिया के पुण्यतिथि पर गरजे पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, जमीन के बदले जमीन व मकान के बदले मकान दे सरकार

सपा के पूर्व सांसद ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट चंदौली जिले में 23 किलोमीटर की सीमा विस्तार में है। कमोबेश सभी जगहों पर हालात ऐसे ही हैं। कहीं लोगों का मकान जा रहा है तो कहीं लोग भूमिहीन हो रहे है।
 

मनमाने तरीके से जमीन अधिग्रहण का विरोध

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने जताया विरोध

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की धमकी


चंदौली जिले के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव भी अपने नेता अखिलेश यादव के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया के पुण्यतिथि के दिन सपा के नेता व पूर्व सांसद ने आंदोलन का बिगुल फूंका और भारत माला प्रोजेक्ट के लिए जबरन किए जा रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध किया। साथ ही प्रभावित किसानों, मजदूरों व लोगों को लेकर धरना स्थल पहुंचे और विरोध जताया। इस दौरान किसानों ने ऐलान करते हुए कहा कि हम लोग मर मिटेंगे, लेकिन अपना जमीन-मकान नहीं देंगे। वहीं पूर्व सांसद रामकिशुन भी किसानों के समर्थन में उतरते हुए कहा कि लोगों के समर्थन में निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।

रामकिशुन यादव ने कहा कि हम सभी लोहिया जी आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। उनका कहना था कि जब सड़कें सुनी हो जाती हैं, तो संसद आवारा हो जाती है। लेकिन हम समाजवादी लोग संसद को आवारा नहीं होने देंगे। किसानों मजदूरों के लिए हक हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष करेंगे और उन्हें उनका हक दिला कर ही दम लेंगे।

Ex MP Ram Kishun Protest

सपा के पूर्व सांसद ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट चंदौली जिले में 23 किलोमीटर की सीमा विस्तार में है। कमोबेश सभी जगहों पर हालात ऐसे ही हैं। कहीं लोगों का मकान जा रहा है तो कहीं लोग भूमिहीन हो रहे है। लेकिन सरकार इन किसानों की सस्ती जमीन खरीदकर एक्सप्रेस वे बनाकर उद्योगपतियों  को फायदा पहुचाने का काम कर रहे है। जिसकी जमीन इस परियोजना में जा रही है उनकी कीमत कम कीमत दी जा रही है। जबकि उसी सड़क के किनारे जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि उनकी रोजी रोजगार के मौके दिए जाने चाहिए।

Ex MP Ram Kishun Protest
विदित हो कि भारत माला ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट में रेवसां गांव के सैकड़ों लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों का घर मकान प्रभावित हो रहा है। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हम लोग भारत माला ग्रीनफेल्ड हाईवे (ग्रीन प्रोजेक्ट ) मे अपना मकान देना नहीं चाहते हैं। यदि सरकार को जमीन व मकान लेना है तो जमीन के बदले जमीन व मकान के बदले मकान बनवा कर दे, ताकि किसानों के साथ न्याय हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*