जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बीच सीजन में नो डिमांड बताकर बंद कर दी गयी नरायनपुर पंप कैनाल, जानिए क्या है हकीकत

चंदौली जिले के साथ साथ आसपास के किसानों ने धान की नर्सरी डाली है। खुद अफसरों ने नर्सरी डालने के लिए नहर को चलवाया था, लेकिन अब जब नर्सरी को बढ़ने के लिए पानी चाहिए तो नहर को बंद किया जा चुका है।
 

नरायनपुर पंप कैनाल का रामकिशुन यादव ने किया दौरा

बोले- किसानों से हार का बदला ले रही योगी सरकार

मोदी के कार्यक्रम के लिए बंद करा दी गयी है पंप कैनाल

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने सोमवार को नारायणपुर पंप कैनाल का जायजा लिया और वहां पर उन्हें पूरी पंप कैनाल पूरी तरह से ठप मिली। बताया जा रहा है कि गंगा में पानी न होने के कारण पंप को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

 समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने कहा कि जब से पंप कैनाल बनी है तब से ऐसा कभी नहीं हुआ था। अबकी बार सरकार की अनदेखी के कारण ऐसा हो रहा है। पहले जून के महीने में जब पंप कैनाल चलना शुरू होती थी तो धान की फसल पूरी होने तक पंप लगातार चलता रहता था। लेकिन अबकी बार गंगा नदी में पानी न होने के कारण पंप कैनाल को बंद कर दिया गया है और यह कहा जा रहा है कि किसानों की ओर से कोई डिमांड नहीं है, जबकि यह पूरी तरह से पूरी अफवाह है।

Ex MP ramkishun yadav

चंदौली जिले के साथ साथ आसपास के किसानों ने धान की नर्सरी डाली है। खुद अफसरों ने नर्सरी डालने के लिए नहर को चलवाया था, लेकिन अब जब नर्सरी को बढ़ने के लिए पानी चाहिए तो नहर को बंद किया जा चुका है। धान की रोपाई या उसके बाद धान की फसल को बढ़ने व पकने के लिए पानी की जरूरत होगी तो और भी मुश्किल होने वाली है।

Ex MP ramkishun yadav

 समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए गंगा नदी में पानी को मेंटेन किया जा रहा है। इसीलिए पंप कैनाल को बंद करने का फैसला लिया गया है, ताकि उनके दौरे के समय गंगा नदी में पानी दिखाया जा सके।

Ex MP ramkishun yadav

 रामकिशुन यादव ने कहा कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जीत और भारतीय जनता पार्टी की हार का किसानों से बदला ले रही है। सरकार किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है। उत्तर प्रदेश को सरकार को चाहिए की गंगा नदी पर बने बांधों से पानी छोड़ जाने के लिए अन्य राज्यों पर दबाव बनाएं, ताकि चंदौली तथा पूर्वांचल के किसानों को गंगा नदी से पूरा पानी मिल सके और उनकी खेती हो सके, क्योंकि यहां की 60 से 70 प्रतिशत आबादी केवल खेती-बाड़ी पर निर्भर है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*