अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता को निलंबित, एमडी ने छापा मारकर की कार्रवाई

पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड के प्रबंध निदेशक का आदेश
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता निलंबित
एक नहीं कई तरह के लगे हैं आरोप
मुख्य अभियंता कार्यालय में रहेंगे संबद्ध
चंदौली जिले में लगातार अपने कार्य में लापरवाही बरतने और कार्यालय से गायब रहने के आरोप में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड के प्रबंध निदेशक ने कार्य में लापरवाही बरतने और विभागीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में उन्हें निलंबित करते हुए एक बड़ी कार्यवाही की है। इस दौरान अधिशासी अभियंता को मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य अभियंता विद्युत आलोक कुमार गोयल ने दी है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड के प्रबंध निदेशक ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय का निरीक्षण किया तो इस दौरान अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता अनुपस्थित मिले। इतना ही नहीं मौके पर अभिलेखों की जांच पड़ताल में भी कई तरह की खामियां देखने को मिलीं। जिले में राजस्व वसूली की स्थिति भी ठीक-ठाक नहीं होने के कारण उन पर यह कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता जिला मुख्यालय पर कई बार चेतावनी के बाद भी नहीं रहा करते हैं और उनकी कार्यप्रणाली में भी कोई सुधार नहीं देखा जा रहा था। उनके द्वारा राजस्व वसूली में भी कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही थी। इसकी वजह से विभाग के आला अधिकारियों ने यह कदम उठाया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड के प्रबंध निदेशक के अचानक मारे गए छापे और की गई कार्यवाही से विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*