जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता सस्पेंड, महकमे में मचा हड़कंप, जानिए क्यों हुई कार्यवाही

विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता राजन कुमार द्वारा राजस्व की वसूली व अन्य कार्यों में शिथिलता होने के कारण उनके ऊपर यह कार्यवाही की गई है।
 

सकलडीहा इलाके के अधिशासी अभियंता राजन कुमार पर एक्शन

प्रबंधक निदेशक शम्भू कुमार ने की कार्रवाई

तबादले के पहले हो गयी कार्रवाई

चंदौली जनपद के बिजली विभाग के विद्युत वितरण खंड तृतीय सकलडीहा अधिशासी अभियंता राजन कुमार को कार्य में अनियमित को देखते हुए एमडी द्वारा निलंबित कर दिया गया है, जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के विद्युत वितरण खंड तृतीय सकलडीहा के अधिशासी अभियंता राजन कुमार को प्रबंधक निदेशक वाराणसी शम्भू कुमार द्वारा कार्य में अनिमितता के कारण निलंबित कर दिया गया है, जिससे बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

 जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता राजन कुमार द्वारा राजस्व की वसूली व अन्य कार्यों में शिथिलता होने के कारण उनके ऊपर यह कार्यवाही की गई है। इसके पहले भी प्रबंधन निदेशक के निरीक्षण के दौरान भी कई कमियां पाई गई थी और उनको उस समय भी कड़ी चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी उनके कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर उनके ऊपर यह कार्यवाही की गई है।

हालांकि निलंबित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय राजन कुमार का स्थानांतरण भी गोरखपुर जिले में हो गया था, लेकिन अभी उनको चंदौली से कार्य मुक्त नहीं किया गया था और इसी दौरान कार्य के प्रगति की समीक्षा में त्रुटियां होने के कारण उनके ऊपर कार्यवाही की गई है।
 
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता संदीप कुमार कुशवाहा द्वारा बताया गया है कि विद्युत वितरण तृतीय के अधिशासी अभियंता राजन कुमार के ऊपर प्रबंधक निदेशक द्वारा निलंबन की कार्यवाही की मौखिक सूचना मिली है।  अभी लिखित कोई आदेश नहीं मिला है, लेकिन इसकी पुष्टि हो चुकी है कि उनके ऊपर कार्य की शिथिलता के कारण उनको प्रबंधन निदेशक द्वारा निलंबित किया गया है। तत्काल उनको प्रबंधक निदेशक के डिस्कॉम वाराणसी के कार्यालय से अटैच किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*